India vs Australia: मौसम निभा सकता है अहम रोल, जानिए कैसी होगी पिच, टीम इंडिया उतार सकती है तीन तेज गेंदबाज

India vs Australia weather forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानिए पूर्वानुमान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 9, 2019 12:33 IST2019-06-09T12:32:12+5:302019-06-09T12:33:33+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Australia: weather forecast of London, Pitch condition | India vs Australia: मौसम निभा सकता है अहम रोल, जानिए कैसी होगी पिच, टीम इंडिया उतार सकती है तीन तेज गेंदबाज

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ओवल में बादल छाए रहने की संभावना

Highlightsभारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में मौसम की होगी अहम भूमिकामैच के दौरान हो सकती है बारिश, हालांकि मैच पूरा खेले जाने की है संभावनालंदन में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहने, अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना

भारत अपने दूसरे मैच में रविवार (9 जून) को लंदन के ओवल मैदान में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। इस मैच में भी मौसम अहम भूमिका निभाएगा और बारिश की संभावना को देखते हुए टीमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतार सकती हैं। 

लंदन के उत्तरी, पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की पूर्व संध्या पर भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से ही शुक्रवार को टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन स्थगित हो गया था। 

हालांकि रविवार के लिए लंदन का मौसम पूर्वानुमान उतना खराब नहीं है। हालांकि रविवार को हल्की बारिश हो सकती है लेकिन इससे 50 ओवर के मैच में बाधा पड़ने की संभावना काफी कम है। 

रविवार को लंदन में बादल छाए रहेंगे और दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं होगा।  

पिच से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

विराट कोहली और एरॉन फिंच दोनों के ही दिमाग में मैच के दौरान बादल छाए रहने और बारिश की संभावना की बातें होंगी। ऐसा कई बार देखा गया है कि बल्लेबाजों की मददगार विकेट मौसम की वजह से गेंदबाजों के लिए स्वर्ग बना जाती है और हवा में काफी मूवमेंट मिलती है। 

लंदन के मौसम को देखते हुए भारतीय टीम तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को उतार सकती है। इसका मतलब है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। इन दोनों ही स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम मैनेजमेंट परिस्थितियों को देखते हुए इनमें से एक को बाहर बिठा सकती है।

Open in app