ICC World Cup 2019, IND vs AUS: भारत ने रच डाला इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टीम नहीं कर सकी थी ऐसा

ICC World Cup 2019, IND vs AUS: इंग्लैंड में अब तक का सबसे सफल चेज ब्रिस्टल में 359 रन का रहा है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल बनाया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 09, 2019 7:11 PM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ये विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर रहा।

गौर करने वाली बात ये है कि इंग्लैंड में अब तक का सबसे सफल चेज ब्रिस्टल में 359 रन का रहा है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल बनाया था। वहीं 350 या इससे के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड में सिर्फ 2 ही मैच जीते जा सके हैं, जो खुद मेजबान इंग्लैंड ने जीते हैं।

इंग्लैंड में सबसे सफल चेज:359 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, ब्रिस्टल (2019)350 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, नॉटिंघम (2015)341 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, नॉटिंघम (2002)326 भारत बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (2002)

बता दें कि ये विश्व कप में भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। साल 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत ने बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट खोकर 413 रन बनाए थे।

विश्व कप में भारत का सर्वोच्च स्कोर:413/5 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन (2007)373/6 बनाम श्रीलंका, टॉन्टन (1999)370/4 बनाम बांग्लादेश, मीरपुर (2011)352/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल (2019)338 बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु (2011)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीरोहित शर्माएरॉन फिंचएमएस धोनीशिखर धवनसचिन तेंदुलकरसौरव गांगुली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या