IND vs AFG: रोहित शर्मा के पास धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, नए कमाल से दो कदम दूर

India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान रोहित शर्मा के पास होगा धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2019 12:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा के पास एमएस धोनी का भारत के लिए वनडे छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकारोहित ने अब तक वनडे क्रिकेट में 224 छक्के जबकि एमएस धोनी ने 225 छक्के लगाए हैंवनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) के नाम है

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पिछले मैच में शानदार शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। वह इस वर्ल्ड कप में दो शतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने अपना 24वां वनडे शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।

अब रोहित शर्मा के पास शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जाने वाले मैच में भी धोनी को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

रोहित के पास धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

इस मैच में रोहित शर्मा के पास धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा। रोहित ने अब तक वनडे में 224 छक्के लगाए हैं जबकि धोनी ने भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक 225 छक्के लगाए हैं।

रोहित शर्मा अभी जैसी फॉर्म में हैं, उससे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनके लिए धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं होगा। 

अफरीदी के नाम है सर्वाधिक वनडे छक्कों का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 351 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 318 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 270 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में धोनी (225) और रोहित (224) क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

351-शाहिद अफरीदी318-क्रिस गेल270-सनथ जयसूर्या225-एमएस धोनी224-रोहित शर्मा211-इयोन मोर्गन204-एबी डिविलियर्स200-ब्रैंडन मैकलम195-सचिन तेंदुलकर190-सौरव गांगुली

16 जून को खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके साथ ही रोहित वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर (6) और सौरव गांगुली (4) के बाद भारत के लिए शिखर धवन (3) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।  

टॅग्स :रोहित शर्माएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या