Highlightsविराट कोहली वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 97 रन हैं दूरविराट कोहली इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 50 रन दूर विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाला पहला कप्तान बनने के करीब
भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के महत्वपूर्ण मैच में उतरेंगे तो उनके पास कई नए इतिहास रचने का मौका होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में कई नए रिकॉर्ड्स बनाने वाले कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी नया कमाल करने का मौका होगा।
इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 18 रन बनाकर आउट होने के बाद से जोरदार वापसी की और उसके बाद से लगातार चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रन की अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
कोहली वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के करीब
विराट कोहली वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 97 रन दूर हैं। अब तक भारत के लिए वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर (2278) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने ही 1000 रन बनाए हैं।
साथ ही कोहली इंग्लैंड में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से 50 रन ही दूर हैं। अभी उनके नाम इंग्लैंड में 1189 वनडे रन दर्ज हैं और वह इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे रन बनान वाले राहुल द्रविड़ (1238) का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 50 रन दूर हैं।
कोहली के पास लगातार पांच अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने का मौका
कोहली के नाम इस वर्ल्ड कप में लगातार चार अर्धशतक दर्ज हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के साथ इस मामले में बराबरी पर हैं, जिन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में लगातार चार-चार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं।
अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ देते हैं तो वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बन जाएंगे। अभी कोहली के नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ संयुक्त रूप से एक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक चार फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है।
साथ ही वह स्टीव स्मिथ के बाद एक वर्ल्ड कप में लगातार पांच फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस वर्ल्ड कप में चार फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ ही कोहली सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में एरॉन फिंच के साथ दूसर नंबर हैं, जिन्होंने 5 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।