IND vs ENG: केविन पीटरसन ने कोहली से की इस खिलाड़ी को बाहर न करने की अपील, पंत को न खिलाने पर कसा तंज!

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटसरन ने विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले की टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को न बाहर करने की अपील

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 30, 2019 10:44 IST2019-06-30T10:44:04+5:302019-06-30T10:44:04+5:30

ICC World Cup 2019, IND vs ENG: Kevin Pietersen urges Virat Kohli to not drop Vijay Shankar, sarcastic comment on Rishabh Pant | IND vs ENG: केविन पीटरसन ने कोहली से की इस खिलाड़ी को बाहर न करने की अपील, पंत को न खिलाने पर कसा तंज!

केविन पीटरसन ने ऋषभ पंत को खिलाए जाने को लेकर कसा तंज

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को बर्मिंघम में खेले जाने वाले अहम मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से एक खास अपील की है। 

केविन पीटरसन ने खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर आए ऑलराउंडर विजय शंकर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खिलाने की अपील की है। 

इस समय टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेल रहे विजय शंकर अफगानिस्तान के खिलाफ 29 और वेस्टइंडीड के खिलाफ 14 रन के स्कोर ही बना सके और प्रभावित करने में असफल रहे हैं। विजय शंकर के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर करके ऋषभ पंत को मौका दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। 

पीटरसन ने किया विजय शंकर को खिलाने का समर्थन

इस बीच भारत-इंग्लैंड मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने शंकर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय विराट और रवि (शास्त्री)--कृपया विजय शंकर को ड्रॉप मत कीजिए, मुझे लगता है कि वह वापसी कर रहे हैं और आपके लिए कल (रविवार) का मैच जीतेंगे।'


पीटरसन ने पंत को न खिलाने को लेकर कसा तंज

पीटरसन ने साथ ही चोटिल शिखर धवन की जगह भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप खेलन के लिए तैयार नहीं बताते हुए कहा है, 'पंत के बारे में मत सोचिए। आपकी वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए उन्हें अभी भी तीन हफ्ते की तैयारी की जरूरत है।'

हालांकि पीटरसन ने पंत को वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार होने के लिए तीन हफ्ते की बात की है, लेकिन तब तक वर्ल्ड कप समाप्त हो जाएगा, यही वजह है कि उनके इस ट्वीट को व्यांगात्मक माना जा रहा है। 

भारतीय टीम अभी 6 मैचों में 5 मैच जीतते हुए 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम 7 में से 4 मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है।

Open in app