ICC World Cup 2019, IND vs BAN: रोहित शर्मा-केएल राहुल ने वो कर दिखाया, जो पिछले 44 सालों में ना हुआ था

ICC World Cup 2019, IND vs BAN: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से रोहित-राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 29.2 ओवर में 180 रन की साझेदारी की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 2, 2019 05:53 PM2019-07-02T17:53:50+5:302019-07-02T17:53:50+5:30

ICC World Cup 2019, IND vs BAN: Highest opening p'ship for India in WCs, R Sharma - KL Rahul v Ban Edgabston | ICC World Cup 2019, IND vs BAN: रोहित शर्मा-केएल राहुल ने वो कर दिखाया, जो पिछले 44 सालों में ना हुआ था

ICC World Cup 2019, IND vs BAN: रोहित शर्मा-केएल राहुल ने वो कर दिखाया, जो पिछले 44 सालों में ना हुआ था

googleNewsNext

बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में विश्व कप-2019 के 40वें मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बतौर सलामी जोड़ी इतिहास रच दिया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से रोहित-राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 29.2 ओवर में 180 रन की साझेदारी की।

इसके साथ ही ये बल्लेबाज विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी के मामले में टॉप पर अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। रोहित 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने 92 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।

विश्व कप में भारत की ओर से ओपनिंग साझेदारी:
180 रोहित शर्मा - केएल राहुल बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन 2019
174 रोहित शर्मा - शिखर धवन बनाम आयरलैंड, हैमिल्टन 2015
163 अजय जडेजा - सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, कटक 1996
153 सचिन तेंदुलकर - वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, जोहान्सबर्ग 2003

Open in app