ICC World Cup 2019, IND vs AFG: मोहम्मद शमी का कारनामा, बने विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

ICC World Cup 2019, IND vs AFG: शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 23, 2019 00:08 IST2019-06-22T23:35:05+5:302019-06-23T00:08:56+5:30

ICC World Cup 2019, IND vs AFG: Mohammad Shami and Chetan Sharma only Indians | ICC World Cup 2019, IND vs AFG: मोहम्मद शमी का कारनामा, बने विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

ICC World Cup 2019, IND vs AFG: मोहम्मद शमी का कारनामा, बने विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप-2019 के 28वें मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक झटक भारत को जीत दिलाई। ये विश्व कप में भारत की ओर से दूसरी हैट्रिक थी। वहीं शमी के करियर की पहली। साल 1987 में चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे। शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया।

विश्व कप में हैट्रिक:

चेतन शर्मा, 1987
सकलेन मुश्ताक, 1999
चामिंडा वास, 2003
ब्रेट ली, 2003
लसिथ मलिंगा 2007 (4 गेंदों में 4 विकेट)
केमार रोच, 2011
लसिथ मलिंगा, 2011
स्टीव स्मिथ, 2015
जेपी ड्यूमिनी, 2015
मोहम्मद शमी, 2019

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 में शनिवार को रोमांचक मैच में मोहम्मद शमी की हैट्रिक के दम 11 रन से जीत दर्ज की। साउथम्पटन के रोज बाउल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गया।

Open in app