CWC 2019: धोनी को आईसीसी ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में किया सैल्यूट, लिखा, 'सिर्फ एक नाम नहीं है-एमएस धोनी'

ICC salutes MS Dhoni: आईसीसी ने एक वीडियो शेयर करते हुए महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को याद किया है, जानिए किस खिलाड़ी ने क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 06, 2019 1:55 PM

Open in App

महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले एक वीडियो शेयर करते हुए इस महान खिलाड़ी के क्रिकेट के खेल में प्रभाव और लोकप्रियता को दर्शाते हुए खास अंदाज में सैल्यूट किया है।

आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस 3 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'एक नाम जिसने भारतीय क्रिकेट का चेरहरा बदल दिया, एक नाम जिसने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को प्रेरित किया, एक नाम जो एक निर्विवाद विरासत है।' एमएस धोनी-सिर्फ एक नाम नहीं है!' 

स्टार खिलाड़ियों ने धोनी के योगदान को किया याद

इस वीडियो की शुरुआत में धोनी-धोनी की आवाजों के साथ जहां फैंस माही के क्रिकेट और फैंस पर प्रभावों के बारे में बताते हैं तो वहीं दुनिया भर के कई स्टार खिलाड़ी भी धोनी के प्रति अपने जज्बाज जाहिर करते और इस महान खिलाड़ी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। 

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर धोनी के बारे में कहते हैं, 'वह मेरे आदर्श विकेटकीपर हैं, मिस्टर कूल। मुझे विकेट पर उनका प्रभाव पसंद है। वह बैटिंग के दौरान बहुत ही शांत और संतुलित रहते हैं। वह खेल में तेजी से सीखते हैं, मैच को अंत तक ले जाते हैं, उनकी तकनीक विशिष्ट है। वह खेल के महान दूत हैं, मैं एमएस धोनी का बड़ा फैन हूं।' 

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने कहा, 'एमएस बहुत ही कूल व्यक्ति हैं, मैं उन्हें पसंद करता हूं।'

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा, 'उनके लिए इस खेल में कुछ भी नया नहीं है, वह इस खेल को सालों से खेल रहे हैं अंदर तक जानते हैं, उनका बल्ला खुद इसकी बानगी देता है।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'धोनी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने हमें कई मैच जितवाए हैं। वह एक लेजेंड हैं, ये हम सब जानते हैं, वह हमारे लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।'

कोहली ने कहा, 'जब मैं टीम में आया तो वह मेरे कप्तान थे और मेरी सोच में वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। धोनी बेहद शांत हैं संतुलित हैं और महत्वपूर्ण मौकों पर उनकी सही फैसले लेने की क्षमता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।'

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है, 'मैं जितने भी कप्तानों के साथ खेला हूं, उनमें धोनी सर्वश्रेष्ठ हैं।'

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'जब मैं 2016 में टीम में आया तो वह मेरे कप्तान थे, मेरे लिए राहत की बात थी कि जब भी मुझे कोई संदेह होता था, तो उनके पास पहुंच जाता था, वह टीम में सबकी मदद करते हैं।'

आईसीसी द्वारा शेयर इस वीडियो में धोनी को शानदार शॉट खेलते, विकेट के पीछे कैच लेते और तेजी से रन बटोरते देखा जा सकता है। इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े मैदान पर जड़ा गया यादगार छक्का भी शामिल है। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धोनी ने 8 मैचों में 223 रन बनाए हैं, लेकिन कुछ मैचों में धीमी बैटिंग के बाद वह आलोचकों के निशाने पर हैं और इस मेगा इवेंट के बाद उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

टॅग्स :एमएस धोनीआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या