CWC 2019: पूर्व भारतीय कप्तान ने दी इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को खिलाने की सलाह, बताई वजह

Rishabh Pant: 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे क्रिस श्रीकांत ने कहा है कि अगर वह टीम मैनेजमेंट में होते तो ऋषभ पंत को नंबर 4 पर खिलाते

By भाषा | Published: June 28, 2019 04:41 PM2019-06-28T16:41:47+5:302019-06-28T16:47:45+5:30

ICC World Cup 2019: I would consider Rishabh Pant at number 4, says Krish Srikkanth | CWC 2019: पूर्व भारतीय कप्तान ने दी इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को खिलाने की सलाह, बताई वजह

के श्रीकांत ने कहा है कि वह ऋषभ पंत को नंबर 4 पर खिलाते

googleNewsNext

मैनचेस्टर, 28 जून: पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाने की सलाह दी क्योंकि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों से भली भांति वाफिक है।

इक्कीस साल के पंत को चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह अभी तक एक भी मैच में नहीं खेले हैं।

श्रीकांत ने आईसीसी के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा, 'अगर मैं टीम प्रबंधन में होता तो मुझे लगता है कि मैं ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर खिलाने के बारे में विचार करता।' 

उन्होंने कहा, 'वे उन्हें (पंत को) यहां ले आये हैं, वह खेलने के लिये तैयार है और सबसे अहम बात यह है कि वह पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं इसलिये परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।' 

भारतीय टीम इसी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी और अब टीम को रविवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ना है। 1983 विश्व कप टीम के विजेता ने कहा कि पंत को खिलाने की यह आदर्श स्थिति है।

उन्होंने कहा, 'पिछली गर्मियों में यहां टेस्ट श्रृंखला में उसने टीम में शामिल किये जाने के बाद प्रभावित किया था और अब अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है तो उसे उस टीम के खिलाफ शामिल करने का यह अच्छा समय है जिसके खिलाफ वह खेल चुका है।' 

श्रीकांत ने कहा, 'मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव अभी तक प्रभावित नहीं कर पाये हैं। मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि उन्हें थोड़े निखार की जरूरत है।'

Open in app