वर्ल्ड कप 2019: चयन के बाद दिनेश कार्तिक का बयान, 'मैं एमएस धोनी का 'प्राथमिक उपचार किट' हूं'

Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने जान के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम में एमएस धोनी के होने पर वह उनके फर्स्ट ऐड किट की तरह हैं,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2019 10:00 AM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया में चुने गए दिनेश कार्तिक ने कहा है कि इस यात्रा की शुरुआत दो साल पहले ही हो गई थी। कार्तिक ने दूसरे विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत को मात देते हुए टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है।

वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में अपनी भूमिका को लेकर बड़ा रोचक बयान दिया। आईपीएल टीम केकेआर के कप्तान कार्तिक ने कहा, 'इस वर्ल्ड कप में जब एमएस धोनी की बात आती है, तो मैं छोटा प्राथमिक उपचार (फर्स्ट ऐड) किट हूं, जो उनके साथ जाएगा, छोटी चोट के लिए बैंड-ऐड।'

नंबर 4 पर खेलते हुए भारत को जिताना चाहते हैं कार्तिक

कार्तिक ने नंबर 4 पर खेलने की भी उम्मीद जताई और कहा, 'लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि मुझे नंबर 4 पर बैटिंग करने और फिनिशर बनने का अवसर भी मिल सकता है। और आईपीएल के बाद हर दिन मै इस भरोसे के साथ तैयारी करूंगा कि ऐसा हो सकता है। मुझे पता है कि मैं ये भूमिका निभा सकता हूं क्योंकि मैंने पहले भी ये किया है।'    

पंत के ना चुने जाने पर क्या बोले कार्तिक

पूरे देश में उनके और ऋषभ पंत के बीच चयन को लेकर जारी रेस की चर्चा के बावजूद कार्तिक और पंत ने एकदूसरे से कभी इसकी चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, हमेशा ऐसा कोई होगा, जिसका चयन नहीं होगा। यही इस खेल की प्रकृति है। लेकिन हमने (पंत) कभी इसकी बात नहीं की। वह अपने अवसर और मैं अपने अवसर से अवगत था। तो अगर उसका चयन होता तो मैं निराश होता। अब अगर मैं चुन लिया गया हूं, तो वह थोड़ा निराश होगा।'

लेकिन कार्तिक ने कहा कि दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा, 'पंत एक विशेष खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे। अगर मैं धोनी के साथ वर्ल्ड कप खेल सकता हूं तो वर्ल्ड कप के बाद हम दोनों (मैं और पंत) क्यों नहीं ड्रेसिंग रूम साझा कर सकते हैं।' 

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी वर्ल्ड कप की यात्रा 2017 में ही शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, 'मेरी 2019 वर्ल्ड कप की यात्रा 2017 में जब मैं भारतीय टीम में लौटा, तभी शुरू हो गई थी। मुझे यकीन होने लगा था कि यदि मैं कुछ खास करूं तो मैं इस शानदार टीम का हिस्सा बन सकता हूं, जो वर्ल्ड कप खेलेगी।' 

टॅग्स :दिनेश कार्तिकएमएस धोनीऋषभ पंतआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या