World Cup 2019: 45 लीग मैच खत्म, जानिए टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट, चार भारतीय खिलाड़ी शामिल

ICC World Cup 2019: Highest run scorer: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 45 लीग मैचों के बाद टॉप-10 गेंदबाजों और बल्लेबाजों की लिस्ट में कौन है कहां, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2019 4:39 PM

Open in App

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 45 लीग मैचों का सफर शनिवार (6 जुलाई) को खत्म हो गया। भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 10 रन से शिकस्त मिली। 

अब पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को भारत का सामना न्यूजीलैंड से जबकि 11 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा। 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: कौन हैं टॉप-10 बल्लेबाज

45 लीग मैचों के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 647 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 638 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 638 रन बनाकर तीसरे और एरॉन फिंच 507 रन के साथ चौथे और केन विलियम्सन 481 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में रोहित के अलावा भारतीय खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली हैं, जो 442 रन के साथ नौवें नंबर पर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: टॉप-10 बल्लेबाज   

1.रोहित शर्मा-647 रन2.डेविड वॉर्नर-638 रन3.शाकिब अल हसन-606 रन4.एरॉन फिंच-507 रन5.जो रूट-500 रन6.केन विलियम्सन-481 रन7.बाबर आजम-474 रन8.जॉनी बेयरस्टो-462 रन9.विराट कोहली-442 रन10.फाफ डु प्लेसिस-387 रन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: कौन हैं टॉप-10 गेंदबाज

इस वर्ल्ड कप में 45 मैचो के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 24 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं, जबकि बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 20 विकेट के साथ दूसरे, भारत के जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ तीसरे, जोफ्रा आर्चर इतने ही विकेटों के साथ चौथे और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में बुमराह के अलावा भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी 14 विकेट के साथ दसवें नंबर पर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: टॉप-10 गेंदबाज 

1.मिशेल स्टार्क-24 विकेट2.मुस्तफिजुर रहमान-20 विकेट3.जसप्रीत बुमराह-17 विकेट4.जोफ्रा आर्चर-17 विकेट5.मोहम्मद आमिर-17 विेकट6.लोकी फर्ग्युसन-17 विकेट7.शाहीन अफरीदी-16 विकेट8.मार्क वुड-16 विकेट9.ट्रेंट बोल्ट-15 विकेट10.मोहम्मद शमी-14 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माविराट कोहलीमिशेल स्टार्कजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीडेविड वॉर्नरशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या