England vs South Africa: कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई टीमों की भिड़ंत, इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका की जंग में कौन पड़ा है भारी

England vs South Africa: वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में मंगलवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी, जानिए कौन पड़ा है भारी,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2019 5:00 PM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में गुरुवार (30 मई) को मेजबान इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड को अपने घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए यही बात नहीं कही जा सकती है, हालांकि फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम को कमतर भी नहीं आंका जा सकता है। संयोग से इन दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐस में दोनों की नजरें खिताबी जीत के सूखे को खत्म करने पर होगी।  

इन दोनों के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों पर नजर डालने पर इनकी प्रतिद्वंद्विता का पता चलता है।

इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 59 मैचों में से इंग्लैंड ने 26 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 29 मैच जीते हैं, एक मैच टाई रहा, जबकि तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

कुल मैच: 59इंग्लैंड ने जीते: 26दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 29टाई: 1 कोई परिणाम नहीं: 3

दोनों टीमों इस प्रकार हैं: 

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

दक्षिण अफ्रीका:फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ऐडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वेन डर दुसां, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, जेपी ड्यूमिनी, डेवन प्रेटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपअयॉन मोर्गनफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या