ICC World Cup 2019, ENG vs PAK, Playing XI: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

ICC World Cup 2019, England vs Pakistan, Playing XI: इंग्लैंड ने मई में पाकिस्तान को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से मात दी है। ऐसे में इंग्लैंड का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 3, 2019 08:03 AM2019-06-03T08:03:01+5:302019-06-03T08:03:01+5:30

ICC World Cup 2019, England vs Pakistan, Playing XI: | ICC World Cup 2019, ENG vs PAK, Playing XI: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

ICC World Cup 2019, ENG vs PAK, Playing XI: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

googleNewsNext

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 3 जून को नॉटिंघम में विश्व कप-2019 का छठा मैच खेला जाना है। ये मुकाबला उसी पिच पर होना है, जिस पर पिछले साल इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यहीं पर इंग्लैंड साल 2016 में 444 रन बना चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां इंग्लैंड एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर सकता है।

विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड ने उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया था। उस मैच में खतरनाक साबित हुए जोफ्रा आर्चर शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान की परेशानियां बढा सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड ने मई में पाकिस्तान को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से मात दी है। ऐसे में इंग्लैंड का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। वहीं लगातार हार का सिलसिला पाकिस्तान के लिए सिरदर्दी बन चुका है। आइए, जानते हैं क्या हो सकती है इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन...

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

Open in app