CWC 2019: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का बयान, 'भारत से हार हमारे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई'

Mitchell Starc: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत की पटकथा लिखने वाले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि भारत के खिलाफ जीत उनकी टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई

By भाषा | Published: June 30, 2019 02:30 PM2019-06-30T14:30:51+5:302019-06-30T14:30:51+5:30

ICC World Cup 2019: Defeat against India in World Cup Turning Point For Australia, says Mitchell Starc | CWC 2019: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का बयान, 'भारत से हार हमारे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई'

मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ हार को बताया ऑस्ट्रेलिया के टर्निंग पॉइंट

googleNewsNext

लंदन, 30 जून: आईसीसी विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले को गंवाने के बाद गत चैंपियन टीम के लिए चीजें बदलनी शुरू हुई। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाली एकमात्र टीम है, जिसने अपने आठ में से सात जीते हैं।

शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 86 रन की जीत दर्ज कर टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद स्टार्क ने कहा, 'भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद से हमने बीच के ओवरों में नियमित रूप से विकेट लिए हैं। मुझे लगता है हमने आक्रामक होने की जगह योजना के हिसाब से चीजों को किया।' 

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार का सामना भारत के खिलाफ करना पड़ा, जिसने पांच बार के चैंपियन को 36 रन से हराया था। स्टार्क का मानना ​​है कि इस हार के बाद उनके खेल में सुधार आया।

उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ हम पूरी तरह से लय में नहीं थे। मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ मैच के बाद से चीजें बदलनी शुरू हो गयी क्योंकि उसके बाद हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने पर जोर दिया और वहां से टीम में सुधार जारी है।’’

स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे उन्होंने विश्व कप में तीसरी बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड कारनामा किया।

विश्व कप में उनके नाम 46 विकेट है और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वालो की सूची में छठे पायदान पर है। स्टार्क को हालांकि जो बात खास बनाती है वह है 12.97 की उनकी कामल की औसत।

पिछली बार (2015 विश्व कप) मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे स्टार्क ने कहा, 'अगर हम विश्व कप नहीं जीते तो रिकार्ड का कोई मतलब नहीं। मैं इस टीम में अपनी भूमिका निभा रहा हूं और योगदान देना जारी रख रहा हूं।'

Open in app