ICC World Cup 2019, BAN vs SL: ये हो सकती है बांग्लादेश-श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, BAN vs SL: दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 36 में श्रीलंका, जबकि 7 में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 11, 2019 7:22 AM

Open in App

विश्व कप-2019 में 11 जून को ब्रिस्टल में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा। आंकड़ों पर नजर डालें, तो श्रीलंका का पलड़ा मैच में हावी नजर आ रहा है, लेकिन मौसम मैच को पलट भी सकता है। मैच के दौरान बारिश की आशंका है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 36 में श्रीलंका, जबकि 7 में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। उसे इस विश्व कप के अपने पहले मैंच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में हालांकि उसने अफगानिस्तान को मात दे जीत का खाता खोला था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

बांग्लादेश के चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बार में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है। श्रीलंका की समस्या यह है कि वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों में स्थिरता के लिए तरस रही है। कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज उसके पास नहीं है जो टीम को आगे ले जा सके।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, सुरेंद्र लकमल, लसिथ मलिंगा।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मशरफे मुर्तजा, मेहदीन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसीलसिथ मलिंगाशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या