बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच साउथम्प्टन में 24 जून को विश्व कप-2019 का 31वां मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 62 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 47 ओवर में 200 रन पर सिमट गया।
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 16 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तमीम इकबाल (36) ने शाकिब अल हसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।
इकबाल आउट हुए, तो मुशफिकुर रहीम ने शाकिब के साथ मोर्चा संभाला। शाकिब 69 गेंदों में 51, जबकि रहीम 87 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए। वहीं महमुदुल्लाह ने 27 और मोसेद्देक हुसैन ने 35 रन टीम के खाते में जोड़े, जिसके दम बांग्लादेश ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3, जबकि गुलबदीन नाइब ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा दवालत जादरान और मोहम्मद नबी को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को रहमत शाह के रूप में पहला झटका लगा। रहमत 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हशमतुल्लाह शाहिदी महज 11 रन ही टीम के खाते में जुटा सके। बांग्लादेश 79 रन के स्कोर तक अपना दूसरा विकेट खो चुका था।
29वें ओवर में शाकिब अल हसन ने गुलबदीन नाइब (47) और मोहम्मद नबी (0) के आउट कर अफगानिस्तान की कमर तोड़ दी, जहां से ये टीम वापस पटरी पर ना आ सकी और महज 200 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट झटके। इसी के साथ शाकिब विश्व कप मैच में 5 विकेट चटकाने वाले पहले बांग्लादेशी बन गए हैं। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को 2, जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हुसैन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टीमें इस प्रकार हैं:
अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
24 Jun, 19 : 10:45 PM
बांग्लादेश ने जीता मैच
बांग्लादेश ने मैच 62 रन से अपने नाम कर लिया है।
24 Jun, 19 : 10:39 PM
जीत से 1 विकेट दूर बांग्लादेश
45.4 ओवर में अफगानिस्तान को नौवां झटका लगा। बांग्लादेश जीत से महज 1 विकेट दूर है। AFG 195/9 (46.0)
24 Jun, 19 : 10:21 PM
शाकिब को पांचवीं सफलता
शाकिब अल हसन को 42.4 ओवर में पांचवीं सफलता हाथ लगी। नजीबुल्लाह स्टंप आउट। यहां से अफगानिस्तान हार के बहेद करीब आ चुका है।
24 Jun, 19 : 09:43 PM
15 ओवर शेष
अफगानिस्तान के 15 ओवर बाकी रह गए हैं। टीम को जीत के लिए 131 रन की दरकार है। बांग्लादेश हावी नजर आता हुआ। AFG 132/5 (35.0)
24 Jun, 19 : 08:53 PM
अफगानिस्तान को चौथा झटका
शाकिब ने 28.3 ओवर में मोहम्मद नबी को बोल्ड किया। इसी के साथ अफगानिस्तान को तीसरा झटका। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शेनवारी आ चुके हैं। AFG 106/4 (29.0)
24 Jun, 19 : 08:53 PM
अफगानिस्तान को 167 रन की दरकार
अफगानिस्तान ने 24 ओवर में 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 26 ओवरों में 167 रन की दरकार है।
24 Jun, 19 : 07:51 PM
अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत
अफगानिस्तान ने ओवर में बगैर किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं। नईब 8, जबकि रहमत शाह 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
24 Jun, 19 : 07:34 PM
टारगेट चेज करने उतरा अफगानिस्तान
टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर गुलबदीन नाइब और रहमत शाह बतौर सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।
24 Jun, 19 : 06:50 PM
बांग्लादेश की पारी समाप्त
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए।
24 Jun, 19 : 06:50 PM
बांग्लादेश की पारी समाप्त
बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए।
24 Jun, 19 : 06:19 PM
बांग्लादेश को पांचवां झटका
42.6 ओवर में गुलबदीन ने महमदुल्लाह को आउट किया। बांग्लादेश की आधी टीम वापस लौट चुकी है। रहीम से फैंस को उम्मीदें। BAN 208/5 (43.1)
24 Jun, 19 : 05:58 PM
बांग्लादेश के पास 12 ओवर बाकी
बांग्लादेश ने 38 ओवर के खेल तक 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं।
24 Jun, 19 : 05:25 PM
बांग्लादेश को चौथा झटका
32वें ओवर में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। मुजीब उर रहमान की गेंद पर सौम्य सरकार Lbw आउट। BAN 151/4 (32.0)
24 Jun, 19 : 05:02 PM
शाकिब हसन ने जड़ा अर्धशतक
शाकिब अल हसन 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने रहीम के साथ की 56 रन की साझेदारी कर ली है। बांग्लादेश मजबूत स्थिति में दिख रहा है।
24 Jun, 19 : 04:40 PM
22 ओवर पूरे
बांग्लादेश की पारी के 22 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम इस वक्त 4.86 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। शाकिब अल हसन 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। BAN 107/2 (22.0)
24 Jun, 19 : 04:16 PM
अफगानिस्तान को दूसरी सफलता
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर तमीम इकबाल बोल्ड। तमीम 53 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मुस्तफिजुर रहमान आ चुके हैं। BAN 82/2 (17.1)
24 Jun, 19 : 04:00 PM
शाकिब-तमीम की शानदार बल्लेबाजी
13 ओवर के खेल तक अफगानिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। तमीम इकबाल 20, जबकि शाकिब अल हसन 21 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। BAN- 61/1 (13.0), CRR: 4.69
24 Jun, 19 : 03:38 PM
बांग्लादेश को पहला झटका
4.2 ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका लगा। लिटन दास को मुजीब उर रहमान ने चलता किया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आ चुके हैं। BAN 29/1 (6.2)
24 Jun, 19 : 03:26 PM
बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी
बांग्लादेश ने पहले 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। लिटन दास 16, जबकि तमीम इकबाल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
24 Jun, 19 : 03:15 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। पहली गेंद पर लिटन दास ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली डिलीवरी वाइड करार, जिस पर कुल 2 रन। लिटन दास ने दूसरी आधिकारिक गेंद पर चौका लगाया। BAN 8/0 (1.0)
24 Jun, 19 : 02:59 PM
बांग्लादेश की टीम:
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।
24 Jun, 19 : 02:50 PM
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान।
24 Jun, 19 : 02:41 PM
अफगानिस्तान ने जीता टॉस
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
24 Jun, 19 : 02:32 PM
टॉस में देरी
टॉस में 10 मिनट की देरी होगी। यहां बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते एहतियातन पिच को कवर किया गया है। हालांकि बारिश नहीं है।
24 Jun, 19 : 01:19 PM
गुलबदीन ने कहा- हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे
अफगानिस्तान ने अभी तक अपने सभी छह मैच गंवाये हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बांग्लादेश को अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी। गुलबदीन से जब बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे।'
24 Jun, 19 : 12:55 PM
अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चार पर बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की है और तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान ने उसे हराया है। आईसीसी वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने बाजी मारी है और अफगानिस्तान को हराया है।
24 Jun, 19 : 12:41 PM
वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश-अफगानिस्तान का प्रदर्शन
बांग्लादेश की टीम ने अब तक खेले छह मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई है और पांच अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर बनी हुई है। अगर वे अगले तीन मैच जीतने में कामयाब हो पाती है और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में होते हैं तो बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है। वहीं अफगानिस्तान की टीम अब तक खेले सभी 6 मैच हार चुकी है और वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।
24 Jun, 19 : 12:11 PM
अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच 3 बजे से होगा मैच
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में सोमवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए 2.30 बजे टॉस होगा।
24 Jun, 19 : 12:10 PM
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टक्कर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 31वां मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने आखिरी मुकाबले हारकर यहां पहुंची हैं। जहां अफगानिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर देते हुए हारी थी, वहीं बांग्लादेश पर ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से जीत दर्ज की थी।