ICC World Cup 2019, Aus vs WI, Playing XI: मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

ICC World Cup 2019, Australia vs West Indies, Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 139 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 73 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 60 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 6, 2019 09:06 AM2019-06-06T09:06:08+5:302019-06-06T09:06:08+5:30

ICC World Cup 2019, Australia vs West Indies, Playing XI: | ICC World Cup 2019, Aus vs WI, Playing XI: मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

ICC World Cup 2019, Aus vs WI, Playing XI: मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

googleNewsNext

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में 6 जून को विश्व कप-2019 का 10वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में एक और जीत हासिल कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर दोनों की निगाहें रहेंगी।

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर आउट करके सात विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन इस मैच में उनके सामने चुनौती कड़ी होगी। 

वेस्टइंडीज की एक कमजोरी यह है कि बाउंसर जैसे हथियार को वे बार बार इस्तेमाल करते हैं। दूसरी ओर एक साल के प्रतिबंध के बाद लौटे वॉर्नर और स्टीव स्मिथ शार्ट गेंदों को झेलने में माहिर हैं। वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल जैसा शानदार बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास भी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं।

दोनों टीमों के बीच अब तक 139 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 73 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, जबकि 60 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है। 3 मुकाबले टाई और 3 मैच बेनतीजा भी रहे।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जैंपा।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन, ओशेन थॉमस

Open in app