आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 20वां मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन से जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका 45.5 ओवर में 247 रन पर सिमट गया।
मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। वॉर्नर (26) के आउट होने के बाद फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। फिंच 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्मिथ ने 59 गेंदों में 73 रन जुटाए।
इन बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से इसुरु उडाना, धनंजय डी सिल्वा को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा लसिथ मलिंगा ने 1 शिकार किया।
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत जबरदस्त रही और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने 115 रन की साझेदारी की। कुसल परेरा 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 108 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। कप्तान के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया।
हालांकि कुसल मेंडिस ने 30 और धनंजय डी सिल्वा ने 16 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से बचा ना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। वहीं केन रिचर्डसन को 3, पैट कमिंस को 2, जबकि जेसन बेहरेनडार्फ को 1 विकेट मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन समेत जेसन बेहरेनडोर्फ।
श्रीलंका की टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, मिलिंडा श्रीवर्धने, लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप।
15 Jun, 19 : 10:39 PM
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
श्रीलंका की टीम 247 रन पर ऑलआउट और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया।
15 Jun, 19 : 10:14 PM
श्रीलंका को नौवां झटका
लसिथ मलिंगा (1) के रूप में श्रीलंका को नौवां झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलिया जीत से महज 1 विकेट दूर। SL- 237/9 (41.4)
15 Jun, 19 : 09:45 PM
ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता
पैट कमिंस ने 35.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई। मैथ्यू 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए श्रीवर्धने आए, लेकिन अगले ही ओवर में बोल्ड। SL- 209/5 (36.2)
15 Jun, 19 : 09:25 PM
शतक से चूके करुणारत्ने
श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने शतक से चूके। श्रीलंका को तीसरा झटका। करुणारत्ने 108 गेंदों में 97 रन बनाकर आउट। SL- 186/3 (32.1)
15 Jun, 19 : 09:21 PM
17 ओवर शेष
श्रीलंका को 19 ओवर में जीत के लिए 157 रन की दरकार है। टीम के पास 8 विकेट शेष हैं। करुणारत्ने शतक के करीब।
15 Jun, 19 : 08:41 PM
श्रीलंका को 194 रन की दरकार
22 ओवर के खेल तक श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। करुणारत्ने 79 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम को जीत के लिए 194 रन की दरकार है।
15 Jun, 19 : 08:19 PM
श्रीलंका को पहला झटका
15.3 ओवर में मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कुसल परेरा 36 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए थिरिमाने आ चुके हैं। SL 122/1 (17)
15 Jun, 19 : 08:09 PM
सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी
करुणारत्ने-परेरा के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। वहीं दोनों बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले विकेट की तलाश में। SL- 107/0 (14.1)
15 Jun, 19 : 07:48 PM
9 ओवर समाप्त
ऑस्ट्रेलिया इस समय अंकतालिका में 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि श्रीलंकाई टीम चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। आईसीसी वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं और 7 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में श्रीलंका ने उसे मात दी है। SL- 79/0 (9.0)
15 Jun, 19 : 07:31 PM
बूंदा-बांदी शुरू
बेहरेनडार्फ के पहले ओवर की पांच गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर सिंगल। यहां हल्की-हल्की बूंदा-बांदी जारी है। SL- 31/0 (5.0)
15 Jun, 19 : 07:14 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा श्रीलंका
श्रीलंका की टीम टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने ने पहले ओवर में 12 रन बनाए।
15 Jun, 19 : 06:34 PM
2 बल्लेबाज रन आउट
इसुरु उडाना के आखिरी ओवर में 2 रन आउट। श्रीलंका ने पिछले कुछ ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की गति को थाम लिया है। AUS- 324/7 (49)
15 Jun, 19 : 06:21 PM
आरोन फिंच ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में नहीं हुआ था ऐसा
श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप-2019 के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इतिहास रच दिया। लंदन में मुकाबले के दौरान फिंच ने 132 गेंदों में 5 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 153 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया, जानिए क्या?
15 Jun, 19 : 06:03 PM
फिंच-स्मिथ आउट
43.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। फिंच (153) के बाद स्मिथ (73) भी पवेलियन लौट चुके हैं। AUS- 278/4
15 Jun, 19 : 05:51 PM
फिंच के 150 रन पूरे
आरोन फिंच ने 128 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप की किसी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन चुके हैं। स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया- 260/2 (41.2)
15 Jun, 19 : 05:26 PM
फिंच-स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। शतकवीर फिंच ने स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी कर ली है। AUS- 203/2 (36)
15 Jun, 19 : 04:55 PM
फिंच ने लगाई बैक टू बैक तीन बाउंड्री
धनंजय के आठवें ओवर की पहली बॉल पर फिंच ने चौका लगाया। अगली दो गेंदों पर छक्के। इस ओवर से कुल 18 रन। AUS- 152/2 (29.0)
15 Jun, 19 : 04:37 PM
श्रीलंका को दूसरी सफलता
धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। उस्मान ख्वाजा कैच आउट। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ आ चुके हैं। AUS- 108/2 (24.0)
15 Jun, 19 : 04:09 PM
धनंजय ने दिलाई पहली सफलता
धनंजय ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका। वॉर्नर 48 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। AUS- 80/1 (16.4)
15 Jun, 19 : 04:08 PM
विकेट को तरसता श्रीलंका
16 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर किसी नुकसान के 79 रन बना लिए हैं। आरोन फिंच 48, जबकि वॉर्नर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15 Jun, 19 : 03:43 PM
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे
गेंद थिसारा परेरा को सौंपी जा चुकी है। पहली गेंद पर वॉर्नर ने सिंगल लिया। अगली दो बॉल पर फिंच ने बैक-टू-बैक बाउंड्री लगाई। अंतिम तीन गेंदें डॉट। AUS- 53/0 (10.0)
15 Jun, 19 : 03:17 PM
इसुरु उडाना चोटिल
इसुरु उडाना चोटिल होने के चलते मैदान से बाहर जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की टीम सफलता की तलाश में।
15 Jun, 19 : 03:11 PM
श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, मिलिंडा श्रीवर्धने, लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप शामिल हैं।
15 Jun, 19 : 03:04 PM
मैच शुरू
मैच शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद लसिथ मलिंग के हाथों में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर चौके के साथ वॉर्नर ने टीम का खाता खोला। लास्ट तीन गेंदें डॉट। AUS- 4/0 (1.0)
15 Jun, 19 : 02:47 PM
ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम में एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन समेत जेसन बेहरेनडोर्फ को मौका मिला है।
15 Jun, 19 : 02:39 PM
श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, मिलिंडा श्रीवर्धने, लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप शामिल हैं।
15 Jun, 19 : 02:33 PM
श्रीलंका ने जीता टॉस
श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है।
15 Jun, 19 : 01:51 PM
पिछले वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत में मैक्सवेल ने मचाया था तहलका
ग्लेन मैक्सवेल ने 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हुई भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया के लिए 53 गेंदों में 102 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
15 Jun, 19 : 01:51 PM
नुवान प्रदीप हुए फिट
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप फिट हो गए हैं और इस मैच में खेलेंगे।
15 Jun, 19 : 01:18 PM
श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत को तैयार!
15 Jun, 19 : 01:18 PM
आज है वर्ल्ड कप में दो मुकाबले
आज वर्ल्ड कप में दो मैच हैं, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत ओवल में और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़ंत कार्डिफ में होगी।
15 Jun, 19 : 01:16 PM
फैंस को उम्मीद श्रीलंका करेगा वापसी!
15 Jun, 19 : 01:16 PM
ओवल में आज ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका की जंग
15 Jun, 19 : 01:15 PM
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्पिनर को दे सकती है मौका
ऑस्ट्रेलिया इस मैच में श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए इस वर्ल्ड कप में पहली बार नाथन लायन को मौका दे सकती है। लायन को एडम जंपा की जगह उतारा जा सकता है।
15 Jun, 19 : 11:18 AM
ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड
कुल मैच: 96
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 60
श्रीलंका ने जीते: 32
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 4
15 Jun, 19 : 11:17 AM
कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका का वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड
कुल मैच: 8
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 7
श्रीलंका ने जीते: 1
टाई: 0
कोई परिणाम नहींं: 0
15 Jun, 19 : 11:16 AM
आज ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका की भिड़ंत
वर्ल्ड कप 2019 के 20वें मैच में शनिवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में आज पांच बार की चैंपियन और 1996 विश्व कप विजेता श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं।