गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान, भारत नहीं इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने के लिए पसंदीदा

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 जीतने के लिए भारत नहीं बल्कि किसी और टीम को अपनी पसंदीदा टीम बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 19, 2019 4:38 PM

Open in App

अब जब वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं, तो इस बार के विजेता को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने इस बार के वर्ल्ड कप विजेता को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। 

वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा, जिसमें भारत और मेजबान इंग्लैंड समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में विराट कोहली की कप्तानी में उतरेगी। 

टीओआई को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने भारत और मेजबान इंग्लैंड को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए अपनी पसंदीद टीम बताया है। 

गंभीर ने बताया, कौन सी टीम जीत सकती है 2019 वर्ल्ड कप

खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया मेरी पसंदीदा टीम है। उन्हें निश्चित तौर पर फाइनल में खेलना चाहिए और फाइनल में उनकी प्रतिद्वंद्वंदी संयुक्त रूप से मेरी दो पसंदीदा टीमें, इंग्लैंड और भारत होंगी।'

गंभीर ने कहा, 'इसलिए नहीं क्योंकि इंग्लैंड अपने घर में खेल रही है। हाल में वह सुधरी हुई टीम बनी है, जिनके पास लगभग सभी स्थितियों के लिए बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वे संतुलित हैं। जोफ्रा आर्चर के साथ इंग्लैंड की टीम को हराना मुश्किल होगा। उनके पास चार बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं, जिनमें बेन स्टोक्स और मोईन अली का जिक्र होना चाहिए।'

भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 30 मई और 31 मई को क्रमश: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

टॅग्स :गौतम गंभीरआईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या