Aus vs Ban: डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

ICC World Cup 2019, Aus vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेलने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।

By सुमित राय | Published: June 20, 2019 07:37 PM2019-06-20T19:37:22+5:302019-06-20T19:37:22+5:30

ICC World Cup 2019, Aus vs Ban: David Warner becomes first batsman to register two 150-plus scores in World Cup history | Aus vs Ban: डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर विश्व कप इतिहास में 2 बार 150 रन से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर ने 147 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 166 रनों की पारी खेली।166 रनों की पारी खेलने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।वॉर्नर ने 110 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से वनडे करियर का 16वां शतक पूरा किया।

डेविड वॉर्नर (166) और उस्मान ख्वाजा (89) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 382 रनों का लक्ष्य रखा है।

बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेलने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया और विश्व कप इतिहास में 2 बार 150 रन से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने साल 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 133 गेंदों में 178 रनों की पारी खेली थी।

डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ इस मैच में 147 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 166 रनों की पारी खेली।  वॉर्नर की यह पारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। इससे पहले एरॉन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ 153 और जेसन रॉय ने बांग्लादेश के खिलाफ 153 रन बनाए थे। वॉर्नर ने 110 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से वनडे करियर का 16वां शतक पूरा किया।

वनडे क्रिकेट का 16वां शतक लगाने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली। वॉर्नर ने 16वां शतक 110 पारियों में पूरा किया और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जबकि शिखर धवन ने 126 और जो रूट ने 128 पारियों में 16वां शतक लगाया था। सबसे तेज 16 शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 94 पारियों में 16वां शतक जड़ा था।

16वां शतक लगाने के साथ ही डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 29 शतक जड़ा है। वहीं 18 शतक के साथ मार्क वॉ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 16 शतक लगाए हैं।

डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है और अब तक दो शतक लगा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाया था। इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर की पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ89*, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3, भारत के खिलाफ 56, पाकिस्तान के खिलाफ 107 और श्रीलंका के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली।

Open in app