ICC World Cup 2019: बल्लेबाजी के दौरान लगी थी सिर पर चोट, राशिद खान को लेकर अब आई ये खबर

ICC World Cup 2019: राशिद शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की तेजी से उठती गेंद उनके सिर पर लगी, जिसके कारण वह गेंदबाजी करने के लिये मैदान पर नहीं उतर पाए।

By भाषा | Published: June 9, 2019 03:30 PM2019-06-09T15:30:35+5:302019-06-09T15:30:35+5:30

ICC World Cup 2019: Afghanistan Skipper Gulbadin Naib Gives Massive Update On Rashid Khan's Head Injury | ICC World Cup 2019: बल्लेबाजी के दौरान लगी थी सिर पर चोट, राशिद खान को लेकर अब आई ये खबर

ICC World Cup 2019: बल्लेबाजी के दौरान लगी थी सिर पर चोट, राशिद खान को लेकर अब आई ये खबर

googleNewsNext

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाइब को उम्मीद है कि उनके स्टार गेंदबाज राशिद खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 जून को होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। राशिद शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे। तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की तेजी से उठती गेंद उनके सिर पर लगी, जिसके कारण वह गेंदबाजी करने के लिये मैदान पर नहीं उतर पाए।

राशिद का सिर में चोट के लिए परीक्षण किया गया और इसके बाद फैसला किया गया वह मैच में आगे नहीं खेलेंगे। हालांकि नाइब इस लेग स्पिनर की फिटनेस को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि अफगानिस्तान को एक सप्ताह बाद अगला मैच खेलना है और उन्हें चोट से उबरने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

नाइब ने न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘वह अब बेहतर महसूस कर रहा है। चिकित्सकों ने उसे मैदान पर नहीं उतरने की सलाह दी थी लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहा है। उसे विश्राम की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिजियो से पूछा कि क्या उसे विश्राम की जरूरत है, क्या उसे सरदर्द है। हमें अगले मैच से पहले एक सप्ताह के विश्राम का समय मिलेगा। अब वह अच्छा महसूस कर रहा है। अफगानी लोग मजबूत होते है। यह मामूली चीज है।’’

Open in app