श्रीलंका-वेस्टइंडीज के बीच रीवरसाइड ग्राउंड में 1 जुलाई को विश्व कप-2019 का 39वां मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 23 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 9 विकेट खोकर 315 रन ही बना सका।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। करुणारत्ने 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही कुसल परेरा 51 बॉल पर 64 रन बनाकर चलते बने।
यहां से अविष्का फर्नांडो-कुसल मेंडिस (26) ने चौथे विकेट के लिए 82 गेंदों में 85 रन जोड़े, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अविष्का ने 103 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। इनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने तेजतर्रार 45 रन बना टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी खेमे से जेसन होल्डर को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और फाबियान एलन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सुनील एंब्रीस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शाई होप (5) भी कुछ खास ना कर सके। यहां से क्रिस गेल ने टीम को संभालने की कोशिश की। गेल ने 35 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज 84 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था। यहां से निकोलस पूरन ने शतकीय पारी खेल टीम को संभाला।
पूरन के रहते एक वक्त लग रहा था कि टीम जीत हासिल कर सकती है, लेकिन ये ना हो सका। पूरन 103 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। वहीं फाबियान एलेन ने भी टीम के खाते में 51 रन जोड़े, लेकिन वेस्टइंडीज को जीत ना दिला सके। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 3 शिकार किए। उनके अलावा कासुन राजिथा, जैफ्री वेंडर्से और एंजेलो मैथ्यूज को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टीमें:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, सुनील एंब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जेफ वांडरसे, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।
01 Jul, 19 : 11:47 PM
श्रीलंका ने जीता मैच
श्रीलंका ने ये मुकाबला 23 रन से अपने नाम कर लिया है।
01 Jul, 19 : 11:00 PM
वेस्टइंडीज को सातवां झटका, पूरन का शतक
एलन 51 रन बनाकर आउट। इसी के साथ वेस्टइंडीज को सातवां झटका लगा। दूसरी गेंद पर पूरन ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। पूरन ने इसके लिए 92 गेंदों का सामना किया। WI 284/7 (44.3)
01 Jul, 19 : 10:39 PM
शतक की ओर पूरन
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 59 गेंदों में 89 रन की दरकार है। निकोलस पूरन शतक के करीब हैं।
01 Jul, 19 : 10:12 PM
वेस्टइंडीज को छठा झटका
वेस्टइंडीज को 34.3 ओवर में ब्रैथवेट के रूप में तीसरा झटका लगा। श्रीलंका यहां से जीत की ओर आ चुका है।
01 Jul, 19 : 09:52 PM
जीत के दूर वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 167 रन की दरकार है। निकोलस पूरन अर्धशतक के बेहद करीब हैं। वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं।
01 Jul, 19 : 09:37 PM
वेस्टइंडीज को पांचवां झटका
वेस्टइंडीज को 28.2 ओवर में पांचवां झटका लगा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कार्लोस ब्रैथवेट आ चुके हैं। WI 146/5 (28.3)
01 Jul, 19 : 09:07 PM
वेस्टइंडीज को 245 रन की दरकार
वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। श्रीलंका मैच में इस वक्त पूरी तरह से हावी नजर आ रहा है। टीम को जीतने के लिए 30 ओवरों में 245 रन की दरकार है।
01 Jul, 19 : 08:41 PM
गेल आउट
रजिथा के तीसरे ओवर की शुरुआत छक्के के साथ करने के बाद अगली बॉल पर गेल कैच आउट। इसी के साथ वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा। गेल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। WI 71/3 (15.2)
01 Jul, 19 : 08:38 PM
उडाना की किफायती गेंदबाजी
इसुरु उडाना अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं। उडाना 5 से भी कम की इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे हैं। WI 65/2 (15)
01 Jul, 19 : 08:25 PM
12 ओवर समाप्त
वेस्टइंडीज ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं। क्रिस गेल 19, जबकि हेटमायर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। WI 50/2 (11.5), CRR: 4.23, REQ: 7.57
01 Jul, 19 : 08:15 PM
अविष्का फर्नांडो का कारनामा, इस मामले में सचिन-कोहली को छोड़ा पीछे
वेस्टइंडीज के खिलाप रीवरसाइड ग्राउंड में 1 जुलाई को विश्व कप-2019 के 39वें मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 103 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इन इनिंग के साथ अविष्का ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
01 Jul, 19 : 07:55 PM
मलिंगा को दूसरी सफलता
लसिथ मलिंगा ने ऑफ कटर गेंद पर शाई होप को क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ मलिंगा और श्रीलंका को ये दूसरी सफलता हाथ लगी। WI 22/2 (5.0)
01 Jul, 19 : 07:42 PM
वेस्टइंडीज को पहला झटका
वेस्टइंडीज की टीम को तीसरे ही ओवर में झटका लगा। मलिंगा की गेंद पर सुनील कैच आउट। वेस्टइंडीज को जल्द शुरुआत झटका लगा। WI 12/1 (2.2)
01 Jul, 19 : 07:35 PM
टारगेट का पीछा करने उतरा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टारगेट का पीछा करने उतर चुका है। क्रिस गेल और सुनील एंब्रीस बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर। गेंद लसिथ मलिंगा के हाथों में। पहली दो गेंदें डॉट। अगली बॉल पर सिंगल के साथ गेल ने टीम का खाता खोला। लास्ट बॉल पर एंब्रीस ने चौका लगाया। WI 6/0 (1.0)
01 Jul, 19 : 07:21 PM
अब तक वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है हावी
दोनों टीमों के बीच अब तक 56 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से श्रीलंका ने 25, जबकि वेस्टइंडीज ने 28 मैच अपने नाम किए हैं।
01 Jul, 19 : 06:58 PM
श्रीलंका की पारी समाप्त
श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 338 रन बनाए हैं।
01 Jul, 19 : 06:42 PM
अविष्का का शतक
अविष्का फर्नांडिस ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक है। थिरिमाने 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। SL 309/4 (46.4)
01 Jul, 19 : 06:23 PM
अविष्का ने जड़ा दूसरा छक्का
अविष्का ने 42.2 ओवर में अपना दूसरा छक्का जड़ा। ये बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच चुका है। वेस्टइंडीज काफी दबाव में। SL 271/4
01 Jul, 19 : 06:05 PM
होल्डर को दूसरी सफलता
जेसन होल्डर ने मैथ्यूज को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को चौथी सफलता दिलाई। मैथ्यूज 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। होल्डर के खाते में ये दूसरी सफलता। SL 247/4 (39.1)
01 Jul, 19 : 06:03 PM
विशाल स्कोर की ओर श्रीलंका
अविष्का फर्नांडो 74 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका फिलहाल 6.33 के रनरेट से बल्लेबाजी करता हुए विशाल स्कोर की ओर बढ़ रहा है। SL 247/3 (39.0)
01 Jul, 19 : 05:21 PM
मेंडिस लौटे पवेलियन
31.5 ओवर में कुसल मेंडिस को एलेन के आउट किया। इसी के साथ श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। SL 189/3 (31.5)
01 Jul, 19 : 05:18 PM
31 ओवर समाप्त
श्रीलंकाई पारी के 31 ओवर पूरे हो चुके हैं। फिलहाल टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस 36, जबकि अविष्का 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।
01 Jul, 19 : 04:52 PM
अविष्का की शानदार बल्लेबाजी
कॉट्रेल अपने चौथे ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर अविष्का ने चौका लगाया। तीसरी बॉल पर दो रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 8 रन। SL 141/2 (23)
01 Jul, 19 : 04:31 PM
वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता
18.1 ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। कुसल परेरा रन आउट। ये बल्लेबाज 51 गेंदों में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कुसल मेंडिस आ चुके हैं। SL 105/2 (19)
01 Jul, 19 : 04:16 PM
श्रीलंका को पहला झटका
15.2 ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लगा। करुणारत्ने को जेसन होल्डर ने आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अविष्का आ चुके हैं। SL 94/1 (15.4)
01 Jul, 19 : 04:03 PM
परेरा का अर्धशतक
परेरा ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वेस्टइंडीज को मैच में बने रहने के लिए जल्द विकेट चटकाना होगा। SL 79/0 (13.3)
01 Jul, 19 : 03:37 PM
श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी
श्रीलंका ने 8 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। करुणारत्ने 19, जबकि परेरा 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
01 Jul, 19 : 03:14 PM
करुणारत्ने ने लगाए 2 चौके
कॉट्रेल अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदें डॉट। अगली डिलीवरी वाइड करार। तीसरी बॉल पर करुणारत्ने ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर एक बार फिर इस बल्लेबाज ने बाउंड्री लगाई। इस ओवर से कुल 9 रन। SL 17/0 (3)
01 Jul, 19 : 03:08 PM
मैच शुरू
श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कॉट्रेल के हाथों में। पहली गेंद पर करुणारत्ने ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली चार गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर एक रन। SL 2/0 (1.0)
01 Jul, 19 : 03:05 PM
मैच शुरू
श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा मैदान पर आ चुके हैं। गेंद कॉट्रेल के हाथों में। पहली गेंद पर करुणारत्ने ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली चार गेंदें डॉट। लास्ट बॉल पर एक रन। SL 2/0 (1.0)
01 Jul, 19 : 02:52 PM
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जेफ वांडरसे, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।
01 Jul, 19 : 02:39 PM
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, सुनील एंब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।
01 Jul, 19 : 02:34 PM
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है।
01 Jul, 19 : 01:05 PM
वेस्टइंडीज Vs श्रीलंका: वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 56 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 28 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है, जबकि 25 मैचों में श्रीलंका ने उसे हराया है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच रद्द हो चुके हैं।
01 Jul, 19 : 01:04 PM
वेस्टइंडीज Vs श्रीलंका: आईसीसी वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
आईसीसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने चार बार बाजी मारी है। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंकाई टीम को सिर्फ तीन बार जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।
01 Jul, 19 : 01:03 PM
वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
साल 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी सात मैचों में छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। उसके अभी दो मुकाबले बचे हैं। इसके अलावा उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। टूर्नामेंट में श्रीलंका के अब तक दो मुकाबले रद्द हुए हैं जबकि एक में उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली है। दूसरी तरफ साल 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
01 Jul, 19 : 12:39 PM
वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच मैच आज
आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी।