ICC World Cup 2019 1st Semi Final, Predicted XI: टीम इंडिया में हो सकते हैं फेरबदल, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019 1st Semi Final, Predicted XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 106 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 55 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं 45 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं। 1 मैच टाई, जबकि 5 बेनतीजा रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 09, 2019 8:32 AM

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच राउंड रॉबिन मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था, जबकि अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी।

दोनों टीमों के बीच अब तक 106 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 55 में भारत ने जीत दर्ज की है। वहीं 45 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं। 1 मैच टाई, जबकि 5 बेनतीजा रहे हैं।

न्यूजीलैंड की टीम आखिरी तीन लीग मैच हार गई लेकिन शुरुआती मैचों के अच्छे प्रदर्शन से मिले अंकों के दम पर पाकिस्तान को पछाड़कर अंतिम चार में पहुंची है। वहीं टीम इंडिया को लीग मुकाबलों में सिर्फ इंग्लैंड ही हरा सका है।

भारत के लिए रोहित (647), राहुल (360) और कोहली (442) मिलकर 1347 रन बना चुके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लिए फर्ग्युसन (17 विकेट), बोल्ट (15) और मैट हेनरी (10) मिलकर 42 विकेट ले चुके हैं। जिम्मी नीशाम ने 11 और कोलिन डे ग्रांडहोमे ने पांच विकेट लिए हैं।

ये हो सकती है संभावित टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा/कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमकेन विलियम्सनविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या