हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जीता दिल, बीमार बच्ची को गिरने से बचाया, वीडियो वायरल

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में खेली जा रही महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले अपने दोनों मैच जीत चुकी है।

By विनीत कुमार | Published: November 13, 2018 02:26 PM2018-11-13T14:26:06+5:302018-11-13T14:28:35+5:30

icc womens world t20 harmanpreet kaur carried girl during india pakistan match video goes viral | हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जीता दिल, बीमार बच्ची को गिरने से बचाया, वीडियो वायरल

हरमनप्रीत कौर (वीडियो ग्रैब)

googleNewsNext

नई दिल्ली: भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन पहले हुए मुकाबले में कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर हरमनप्रीत की तारीफ कर रहा है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (11 नवंबर) को हुए मुकाबले से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान के ठीक बाद ये वाक्या हुआ। जैसे ही भारतीय राष्ट्रगान खत्म हुआ, हरमनप्रीत के ठीक आगे खड़ी बच्ची खराब तबीयत के कारण संभवत: बेहोश होकर गिरने लगी। हरमनप्रीत ने इसे तुरंत भांप लिया। इससे पहले कि लड़की जमीन पर गिरती, हरमनप्रीत ने उसे अपने गोद में उठा लिया और कुछ आगे जाकर वहां खड़े अधिकारियों को सौंप दिया। 


बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज में खेली जा रही महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले अपने दोनों मैच जीत चुकी है। भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया था और इसमें हरमनप्रीत ने आतिशी पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 103 रन बनाये। इसके साथ ही वे महिला टी20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

इस मैच के बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 134 रनों का आसान लक्ष्य मिला जिसे उसने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल किया। इसमें भी हरमनप्रीत नाबाद 14 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाकर लौटीं।

Open in app