Ind vs Aus: भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, आईसीसी ने लगाया जुर्माना

आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: November 19, 2018 10:29 AM

Open in App

आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और झटका लगा, जब आईसीसी ने भारत के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति को लेकर जुर्माना लगा दिया।

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लक्ष्य से एक ओवर धीमी गेंदबाजी करने का दोषी पाया है।

ऑस्ट्रेलियाई की महिला टीम को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इसके बाद टीम के कप्तान मेग लेनिंग पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आईसीसी से इस फैसले को मान लिया है और उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि यदि लेनिंग 12 महीने के अंदर कप्तान के रूप में टी-20 में दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाई जाती है तो उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (83) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गेंद शेष रहते ही ऑस्ट्रेलिया को 119 रनों पर समेट दिया और मैच 48 रनों से अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपआईसीसीक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या