महिला टी20 वर्ल्ड कप: मिताली राज को न खिलाने पर झूलन गोस्वामी ने कहा, 'उन्हें डगआउट में बैठे देख बुरा लगा'

Mithali Raj: मिताली राज को महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न खिलाए जाने पर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि उन्हें इस स्टार खिलाड़ी के न खेलने से दुख हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2018 01:42 PM2018-11-24T13:42:58+5:302018-11-24T13:42:58+5:30

ICC Womens World T20: As an fan, felt bad to see Mithali Raj sitting in dugout, says Jhulan Goswami | महिला टी20 वर्ल्ड कप: मिताली राज को न खिलाने पर झूलन गोस्वामी ने कहा, 'उन्हें डगआउट में बैठे देख बुरा लगा'

मिताली राज को नहीं मिला था सेमीफाइनल में खेलने का मौका

googleNewsNext

स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर निराशा जताई है। वहीं झूलन गोस्वामी ने मिताली राज को सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले को एक फैन के लिहाज से दुखद करार दिया।

भारत को शुक्रवार को खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। धीमी विकेट पर पहले खेलते हुए भारतीय टीम 112 रन पर सिमट गई थी। मिताली राज को न खिलाए जाने के फैसले को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर की कड़ी आलोचना हुई थी।

इस हार के बाद झूलन गोस्वामी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'ये सिर्फ एक खराब दिन था और सब खत्म हो गया। हमने पूरे ग्रुप स्टेज में शानदार क्रिकेट खेली लेकिन सेमीफाइनल में दबाव झेलने में नाकाम रहे।' 

इस साल अगस्त में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकीं झूलन गोस्वामी ने इस मैच में मिताली राज को न चुने जाने पर हैरानी जताई। झूलन ने कहा, ये फैसला टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया गया। मुझे पता है कि उनके अपने कारण होंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट के फैन के तौर पर मिताली को डगआउट में बैठे देखकर बुरा लगा।' 

इस मैच में मिताली को न खिलाने का निर्णय टीम मैनेजमेंट को भारी पड़ गया और धीमे विकेट पर अच्छी शुरुआत के बावजूद एक एंकर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के बिना 112 रन पर ढेर हो गई थी। 

झूलन ने इस मैच के बारे में कहा, 'हमने टॉस जीता था और पहले बैटिंग का फैसला किया था लेकिन इसका फायदा नही उठा पाए थे। स्मृति मंधना और तानिया भाटिया द्वारा दिलाई गई अच्छी शुरुआत (6 ओवर में 43 रन) के बावजूद भारतीय टीम 89/2 के स्कोर से 112 रन पर सिमट गई।' 

उन्होंने कहा, 'लड़कियों ने वॉर्म-अप मैचों और ग्रुप चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हमारी बैटिंग निराशाजनक थी। हमारी खिलाड़ी परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में नाकाम रहे और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।'

Open in app