ICC Women's World T20: इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने ली हैट-ट्रिक, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी गेंदबाज

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

By सुमित राय | Published: November 17, 2018 3:24 PM

Open in App

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आन्या श्रबसोले (11/3) की शानदार हैट-ट्रिक और नताली स्किवेर (4/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को 19.3 ओवर में 85 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

आन्या श्रबसोले की शानदार हैट-ट्रिक

पिछले साल आईसीसी विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ रोमांचक जीत की स्टार श्रबसोले टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाली इंग्लैंड की दूसरी गेंदबाज बन गईं। इससे पहले साल 2013 में नताली स्किवेर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कमाल किया था। श्रबसोले ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 3.3 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से स्कीवर ने तीन, गॉडर्न ने दो और स्मिथ ने एक-एक विकेट चटकाए।

सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के अब पांच अंक हो गए हैं और उसने सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज भी ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपहैट-ट्रिकसाउथ अफ़्रीकाइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या