ICC Women's World T20: कप्तान हरमनप्रीत समेत भारत की इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ICC Women's World T20: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत वेस्टइंडीज में 9 नवंबर से हो रही है, जो 24 नवंबर चलेगा।

By सुमित राय | Published: November 8, 2018 04:57 PM2018-11-08T16:57:40+5:302018-11-09T08:23:16+5:30

ICC Women's World T20: 5 Indian Players to watch out for | ICC Women's World T20: कप्तान हरमनप्रीत समेत भारत की इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कप्तान हरमनप्रीत समेत भारत की इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

googleNewsNext

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत वेस्टइंडीज में 9 नवंबर से हो रही है, जो 24 नवंबर चलेगा। पिछले पांच सीजन में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे अब भी अपने पहले खिताब की तलाश है। मेजबान और पिछली बार की विजेता वेस्टइंडीज टीम की निगाहें अपना टाइटल डिफेंड करने पर होगी, तो वहीं पिछली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही टीम इंडिया इस बार दुनिया को दिखाना चाहेगी कि उसमें भी टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं भारतीय टीम की उन पांच खिलाड़ियों के बारें में जिन पर नजरें होंगी।

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं और सभी की निगाहें उन पर होगी। हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज पहुंचकर प्रैक्टिस मैच में दिखा भी दिया है कि वो अपने प्रदर्शन के दम पर अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकती हैं। उन्होंने 50-50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 171 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था। हरमनप्रीत ने अब तक खेले 90 टी-20 मैचों में 27.91 की औसत से 1703 रन बनाए हैं और 6 अर्धशतक जमाए हैं।

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना भारतीय टीम की उपकप्तान हैं और आईसीसी वर्ल्‍ड टी-20 में सभी टीमों की नजर स्‍मृति मंधाना पर होगी। स्‍मृति ने हाल में ईसीबी सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और 10 मैचों में कुल 421 रन बनाए थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने नाबाद 72 और 51 रन की पारी खेल टीम को 2-1 से सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। स्मृति मंधाना ने अब तक खेले 47 टी-20 मैचों में 21.17 की औसत और 112.28 की स्ट्राइक रेट से 868 रन बनाए हैं।

पूनम यादव

भारतीय टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव ने आईसीसी महिला विश्व कप शुरुआत से पहले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पूनम ने अब तक खेले 43 टी-20 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने टी-20 करियर में पूनम ने 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

पूजा वस्त्रकार

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकती हैं और इसको उन्होंने साबित भी किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए वनडे में पूजा ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। पूजा ने 9वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली थी, जो 45 साल के महिला क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था। पूजा ने भारतीय टीम के लिए खेले 11 टी-20 मैचों में 12 विकेट लेने के साथ 85 रन भी बनाए हैं।

जेमिमा रोड्रिगेज

तूफानी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाने वाली जेमिमा रोड्रिगेज से आईसीसी महिला विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। जेमिमा के फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंडर 19 सुपर लीग में उनका औसत 300 से ऊपर रहा है। जेमिमा ने भारतीय टीम के लिए अब तक खेले 14 टी-20 मैचों में 37.33 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

Open in app