ICC Womens World Cup: भारतीय महिला टीम की दमदार शुरुआत, पाकिस्तान को पहले मैच में 107 रनों से दी मात

ICC Womens World Cup: आईसीसी महिला विश्व कप-2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अभियान का आगाज किया है। भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया।

By विनीत कुमार | Published: March 06, 2022 1:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने आईसीसी महिला विश्व कप-2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य था पर टीम 137 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम अब टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप-2022 में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया है। अपने पहले मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 43 ओवर में केवल 137 रनों पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से सलामी महिला बल्लेबाज सिद्रा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज 20 के व्यक्तिगत स्कोर को पार नहीं कर सका। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके। झूलन गोस्वामी को दो विकेट मिले। बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वालीं स्नेह राणा ने भी दो विकेट झटके। मेघन सिंह और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

भारत की ओर से लगे तीन अर्धशतक

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, ये फैसला उस समय गलत साबित होता नजर आया जब केवल चार के स्कोर पर शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंची दीप्ति शर्मा (40) ने मंधाना का अच्छा साथ निभाया और दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। दीप्ति ने 57 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।

बाद में भारत की पारी एक बार फिर पटरी से उतरती नजर आई और उसके 6 विकेट 34वें ओवर में 114 पर गिर गए थे। यहां पर स्नेह राणा (नाबाद 53 रन) और पूजा वस्त्राकर (67) ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत ही भारत का स्कोर 7 विकेट पर 244 रनों तक पहुंच सका।

बता दें कि भारत 2005 और पिछली बार (2017) का उप विजेता है। भारत अभी तक विश्व कप नहीं जीत पाया है और पिछली बार का उप विजेता इस बार उससे एक कदम आगे बढ़ना चाहेगा। पाकिस्तान ने अब तक चार विश्व कप में भाग लिया है जिनमें से तीन में वह सबसे निचले स्थान पर रहा। कोविड-19 महामारी के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप एक साल बाद आयोजित किया जा रहा है।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानझूलन गोस्वामीस्मृति मंधाना
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या