ICC Womens World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दिखाया दम, दिया 275 रनों का लक्ष्य

ICC Womens World Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा है।

By विनीत कुमार | Published: March 27, 2022 10:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना सहित शेफाली वर्मा और कप्तानी मिताली राज ने जमाया अर्धशतक।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 274 रन बनाए।वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।

क्राइस्टचर्च: ICC Womens World Cup 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जूझ रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज जारी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा है। क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस बेहद अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 274 रन बनाए।

भारतीय टीम से आए तीन अर्धशतक

भारत की ओर से बल्लेबाजी अच्छी रही और तीन अर्धशतक आए। स्मृति मंधाना सहित शेफाली वर्मा और कप्तानी मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की शुरुआत मुकाबले में बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना (71) और शेफाली वर्मा (53) के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने 15 ओवर में ये रन जुटाए। हालांकि यहां शेफाली रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 46 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए।

मंधाना ने इसके बाद याश्तिका भाटिया के साथ पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि भाटिया के केवल 2 रन बनाकर आउट होने से भारत को 96 रनों पर दूसरा झटका लग गया। इसके बाद मंधाना ने कप्तान मिताली राज (68) के साथ पारी को बढ़ाया। भारत के 176 के स्कोर पर मंधाना पवेलियन लौटीं। इस समय तक 32 ओवर पूरे हो चुके थे। मंधाना ने 84 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया।

मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर (48) ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए। मिताली ने 84 गेंदों पर 8 चौके लगाए और चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं। वहीं हरमनप्रीत 50वें ओवर में 57 गेंदों पर 4 चौके लगाकर पवेलियन लौटीं। 

भारत के लिए आज हर हाल में जीत जरूरी

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2022 में तीन जीत और तीन हार के बाद वह छह अंक लेकर भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है और अब उसे आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच बारिश के कारण धुलने से भारत की उम्मीदों को और झटका लगा है। 

दक्षिण अफ्रीका सात अंक लेकर उससे ऊपर निकल गया है। आज का मैच जीतने से भारत अंतिम चार में पहुंच जाएगा क्योंकि उसका नेट रनरेट प्लस 0.768 है और वेस्टइंडीज का माइनस 0.890 है। यह मैच हारने पर भारतीय टीम एक ही सूरत में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है कि इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से हार जाये लेकिन ऐसा होना संभव नहीं दिखता है। 

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपटीम इंडियाभारत Vs दक्षिण अफ्रीकामिताली राजस्मृति मंधानाहरमनप्रीत कौर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या