Women’s T20 World Cup: इस भारतीय गेंदबाज से बढ़ी इंग्लैंड की टेंशन, अंग्रेज कप्तान ने कहा, 'भारत को हराना है तो उससे निपटना होगा'

Heather Knight: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले कहा है कि अगर टीम इंडिया को रोकना है तो उसके स्पिनरों से निपटना अहम

By भाषा | Published: March 04, 2020 1:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने पिछले पांच टी20 मैचों में से भारत को चार बार हराया हैभारतीय टीम 2018 टी20 वर्ल्ड सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 8 विकेट से हारी थी

सिडनी: इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि गुरुवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अजेय भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा, विशेषकर शानदार फॉर्म में चल रही पूनम यादव से।

पूनम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया और फिर बाकी ग्रुप मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। वह चार मैचों में नौ विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं।

'इंग्लैंड की टीम पूनम यादव का सामना करने को तैयार'

दो साल पहले महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हालांकि जब यही दोनों टीमें भिड़ी थी तो पूनम ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे और इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्व कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जो शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उसके खिलाफ हमें क्या करना है। ’’

भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। पूनम के अलावा शिखा पांडेय सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है।

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और कप्तान का मानना है कि टीम इससे अच्छी लय में है जो उनके लिए फायदेमंद होगा। 

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपपूनम यादवभारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या