Women's T20 World Cup: पूनम यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर झटके 3 विकेट, भारत ने वेस्टइंडीज को दो रनों से हराया

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 107 रन बना पाई, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: February 18, 2020 03:29 PM2020-02-18T15:29:02+5:302020-02-18T15:29:02+5:30

ICC Women's T20 World Cup: Poonam Yadav’s three wickets help India edge out West Indies in warm-up match | Women's T20 World Cup: पूनम यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर झटके 3 विकेट, भारत ने वेस्टइंडीज को दो रनों से हराया

Women's T20 World Cup: पूनम यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर झटके 3 विकेट, भारत ने वेस्टइंडीज को दो रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsभारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की।स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया।

स्पिनर पूनम यादव के तीन विकेट से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 107 रन का मामूली स्कोर खड़ा कर सकी। जीत के लिए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बना सकी।

पूनम ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। दीप्ति शर्मा ने जैसे ही सलामी बल्लेबाज ली-एन किर्बी (42) को आउट किया वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई। इसके तुरंत बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (16), चेडिन नेशन (00) और डिएंड्रा डोटिन (01) भी पवेलियन लौट गए, जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में पांच विकेट पर 67 रन हो गया।

हेली मैथ्यूज (25) और चिनले हेनरी (17) ने 19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा, जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 11 रन बनाने थे। हेनरी ने पूनम की गेंद पर चौका मारा, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यूज आउट हो गई। आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी, लेकिन हेनरी वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठी।

इससे पहले भारत का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया। टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 17 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (04) छह गेंद ही खेल सकीं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (00) खाता खोलने में नाकाम रहीं। युवा शेफाली वर्मा भी दो चौके लगाकर शामिलिया कोन्नेल की गेंद पर आउट हो गई।

कप्तान हरमनप्रीत कौर (11) और वेदा (05) भी प्रभाव छोड़ने में नाकम रही। दीप्ति शर्मा (21) और नीचले क्रम की बल्लेबाजों पूजा वस्त्रकार (13), तानिया भाटिया (10) ने कुछ रन जुटाए, जबकि शिखा पांडे ने 16 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

Open in app