Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का भारत पर तंज, 'फाइनल के लिए 'फ्री पास' के बजाय हारना बेहतर'

Dane van Niekerk: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डेन वॉन निकर्क ने कहा कि फाइनल के लिए फ्री पास के बजाय हारना कहीं बेहतर है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 6, 2020 10:18 IST2020-03-06T10:09:55+5:302020-03-06T10:18:32+5:30

ICC Women's T20 World Cup: Losing Semi-Final Better Than "Free Pass" To Final, Says South Africa captain Dane van Niekerk | Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का भारत पर तंज, 'फाइनल के लिए 'फ्री पास' के बजाय हारना बेहतर'

दक्षिण अफ्रीका कप्तान निकर्क ने कहा कि उन्हें फाइनल के लिए फ्री पास मिलना नहीं पसंद (AFP)

Highlightsऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हरा बनाई फाइनल में जगहइंग्लैंड के खिलाफ पहला सेमीफाइनल बारिश में धुलने के बाद भारत पहुंचा फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में हारकर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुईं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डेन वॉन निकर्क ने कहा है कि वह फाइनल के लिए 'फ्री पास' पाने के बजाय सेमीफाइनल हारना पसंद करती। 

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी में खेले गए दूसरे वर्षा प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम से 5 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा। 

दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने कहा, 'फ्री पास के बजाय हारना पसंद करूंगी'

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका कप्तान निकर्क से जब ये पूछा गया कि क्या उनकी टीम इस मैच के बारिश में धुलने के बारे में सोच रही थी, क्योंकि ऐसा होने पर ग्रुप में शीर्ष पर होने की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की जगह फाइनल में पहुंच जाकी। इस पर निकर्क ने कहा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि आप इसके बारे में नहीं सोचते हैं।' उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने दिन भर मौसम पर नजर बनाए रखी। 

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'मैं ग्राउंड स्टाफ को श्रेय देना चाहूंगी, उन्होंने ये मैच होने के लिए हरसंभव चीज की। और हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए हैं। मैं वर्ल्ड कप फाइनल के लिए फ्री पास पाने के बजाय हारना पसंद करती।'

इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश में धुलने की वजह से फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम ग्रुप में शीर्ष पर होने की वजह से फाइनल में पहुंची। भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है।

सेमीफाइनल से पहले वॉन निकर्क ने कहा कि उनकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का पक्ष लिया था। निकर्क ने कहा, 'मौसम के कारण हारना आदर्श स्थिति नहीं है। और मुझे नहीं लगता कि इसे ऐसा होना चाहिए। मुझे भविष्य में यकीन है, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे निश्चित तौर पर होना चाहिए।'

Open in app