Women's T20 World cup, IND vs AUS: फाइनल मैच में पत्नी को सपोर्ट करने पहुंचे मिचेल स्टार्क, एलिसा हिली ने खेल दी तूफानी पारी

हिली ने केवल 30 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। एलिसा हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 08, 2020 4:54 PM

Open in App

ICC Womens T20 World Cup 2020 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज कर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमट गया।

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ महज 30 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। हिली ने पहले विकेट के लिए बेथ मूनी के साथ मिलकर 11.4 ओवरों में 115 रन की जोरदार साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ICC Women's T20 World Cup 2020 का फाइनल देखने के कारण अपनी टीम का साथ छोड़कर साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया रवाना चुके थे। इसके पीछे की वजह उनकी वाइफ एलिसा हिली थीं। 

हिली ने केवल 30 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। एलिसा हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान स्टार्क भी वाइफ की बैटिंग का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियामिशेल स्टार्कआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशेफाली वर्माहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानामेग लैनिंगखेल समाचारएलिसा हिली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या