Women's T20 WC Points Table: 14 मैचों के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल, जानें कौन सी टीम आगे और कौन पीछे

Women's T20 World Cup Points Table Update: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लीग राउंड में खेले अपने चारों में जीत हासिल की।

By सुमित राय | Published: February 29, 2020 6:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय महिला टीम ने अपने आखिरी लीग मैच श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी।न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अपने आखिरी लीग मैच श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने चारों लीग मैचों में जीत हासिल की है और टीम ग्रुप-ए में नंबर एक पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है।

वहीं ग्रुप ए में मौजूद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 17 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है जो एक तरह से क्वॉर्टर फाइनल जैसा बन गया है।

इस साल टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।

कैसी है महिला टी20 वर्ल्ड कप की अंक तालिका

ग्रुप- ए

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1भारत4400080.979
2ऑस्ट्रेलिया3210041.226
3न्यूजीलैंड3210040.537
4श्रीलंका303000-1.105
5बांग्लादेश303000-2.017

ग्रुप- बी

 टीममैचजीतहारटाईनॉट रिजल्टप्वाइंट्सनेट रन रेट
1साउथ अफ्रीका2200042.917
2इंग्लैंड3210042.287
3वेस्टइंडीज2110020.216
4पाकिस्तान211002-0.711
5थाइलैंड303000-3.992
टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या