Women's T20 WC, Ind vs NZ: भारतीय टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

By सुमित राय | Published: February 27, 2020 12:31 PM2020-02-27T12:31:04+5:302020-02-27T12:52:22+5:30

ICC Wmen's T20 WC, IndW vs NZW: India Women Team beat New Zealand Women by 4 runs to reach in Semi Final | Women's T20 WC, Ind vs NZ: भारतीय टीम ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड महिला टीम को 4 रनों से हरा दिया। भारत ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी।भारतीय महिला टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 रनों से हरा दिया। यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था।

टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करना पड़ा और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 133 रन बनाया। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना पाई।

भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्की की मदद से 46 रन बनाई, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने 25 गेंदों में 4 चौके की मदद से 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी 15 के आंकड़े को पार नहीं कर पाईं।

शेफाली और तानिया के अलावा राधा यादव ने 14, स्मृति मंधाना ने 11, दीप्ति शर्मा ने 8, वेदा कृष्णमूर्ति ने 5 और कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ 1 रन ही बना पाईं। इसके अलावा शिखा पाण्डेय ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर और रोजमेरी मैयर को दो-दो सफलता मिली, वहीं ली ताहू, सोफी डिवाइन और लेह रास्पेरेक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर ने अंत के ओवरों में बड़े बाउंड्री लगाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। एमेलिया ने 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा केटी मार्टिन ने 25, मैडी ग्रीन ने 24, सोफी डिवाइन ने 14, रेचेल प्रीस्ट ने 12, हेले जेन्सेन ने 11 और सूजी बेट्स ने 6 रन बनाए। भारत की ओर से सभी गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली। दीप्ति शर्मा, शिखा पाण्डेय, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Open in app