आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मंगलवार को होगा। इस मैच की विजेता टीम की भिड़ंत 3 फरवरी को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी थी।
कब और कहां देख सकते हैं मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला 30 जनवरी को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में सुबह तीन बजे से खेला जाएगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।
अब तक अविजित रही है टीम इंडिया
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। भारतीय टीम ने लीग मुकाबले में लगातार तीन मैच (ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे) जीते हैं। वहीं क्वार्टर फाइनल में उसने बांग्लादेश को हराया था।
पाकिस्तान की टीम को लीग मुकाबले के पहले मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने आयरलैंड और श्रीलंका को मात दी थी। पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।
अंडर-19 में भारत-पाक आमने-सामने
अंडर-19 स्तर पर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सभी मैचों में भारत ने 12 में जीत दर्ज की हैं जबकि पाकिस्तान आठ मैच जीतने में कामयाब रहा है। पिछली बार दोनों टीमें 2014 अंडर-19 विश्व कप में आमने-समाने थीं। भारत ने उस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की थी।
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। टीम इंडिया की ओर से कमलेश नागरकोटी, अनुकूल रॉय, शिवम मावी और अभिषेक शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और मनजोत कालरा लगातार रन बरसा रहे हैं।
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त वापसी की है। पाकिस्तान की ओर से अली जरयाब आसिफ और रोहिल नाजिर अच्छी बल्लेबाजी कर करे हैं। आसिफ ने चार मैचों में 163 तो रोहिल ने 4 मैचों में 122 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और हसन खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
भारतीय टीम : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), मंजोत कालरा, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह, पंकज यादव और आदित्य ठाकरे।