ICC अंडर-19 वर्ल्ड कपः तय हुए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले, इस टीम से भिड़ेगा भारत

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले दो क्वॉर्टर फाइनल की लाइनअप तय हो गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 20, 2018 15:51 IST2018-01-20T13:34:39+5:302018-01-20T15:51:04+5:30

ICC Under-19 World Cup: India will play vs Bangladesh in quarter-finals | ICC अंडर-19 वर्ल्ड कपः तय हुए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले, इस टीम से भिड़ेगा भारत

शुभमन गिल

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप मे शनिवार को सुपरलीग क्वॉर्टर फाइनल की टीमें तय हो गईं। क्वॉर्टर फाइनल में  ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप सी से इंग्लैंड और बांग्लादेश और ग्रुप डी से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों ने क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है।

शनिवार को इंग्लैंड ने कनाडा को 282 रन से हराया। इंग्लैंड की इस जीत से इंग्लैंड के साथ ही बांग्लादेश क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया। वहीं शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 71 रन से हराकर ग्रु-ए में टॉप पर रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप से विंडीज और कीनिया की टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। 

क्वॉर्टर फाइनल में होगी किस टीम की किससे भिड़ंत

पहले क्वॉर्टर फाइनल में 23 जनवरी को इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में 24 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। 25 जनवरी को मेजबान न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमों का मुकाबला होगा। 26 जनवरी को भारत और बांग्लादेश का मुकाबला होगा।

क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम

इसके साथ ही वर्ल्ड कप के दो सुपरलीग क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहले क्वॉर्टर फाइनल में 23 जनवरी को इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में 26 जनवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। ग्रुप बी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने टॉप-2 में रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि ग्रुप सी में इंग्लैंड और बांग्लादेश क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।


भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से और उसके बाद पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से मात देते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 में से भारत को छोड़कर अपने बाकी के दो मैच जीतते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

इंग्लैंड की हार से बांग्लादेश पहुंचा क्वॉर्टर फाइनल में

ग्रुप सी के मैच में इंग्लैंड  ने अपने आखिरी लीग मैच में कनाडा को 282 रन से रौंद दिया। इंग्लैंड इस जीत के साथ न सिर्फ खुद क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा बल्कि इससे बांग्लादेश को भी फायदा हुआ और उसने भी क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। इस हार के साथ ही कनाडा की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 383 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए लियाम बैंक्स (120) और विल जैक्स (102) ने शतक ठोके। जवाब में इंग्लैंड ने कनाडा को 101 रन पर समेट दिया।

13 जनवरी से शुरू हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा।

Open in app