आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड और कनाडा ने हासिल की जीत

इंग्लैंड ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खेले गए मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

By IANS | Updated: January 18, 2018 15:11 IST2018-01-18T15:11:25+5:302018-01-18T15:11:53+5:30

ICC Under-19 World Cup: England beat Bangladesh | आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड और कनाडा ने हासिल की जीत

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड और कनाडा ने हासिल की जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में खेले गए मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसके अलावा, एक अन्य मैच में कनाडा ने भी जीत हासिल की। उसने नामीबिया को चार विकेट से हराया। 

क्वींसटाउन इवेंट सेंटर में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 176 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 29.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश के लिए इस पारी में आफिफ हुसैन ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। इसके अलावा, अमिनुल इस्लाम ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम की पारी को 175 पर समेटने में इंग्लैंड के लिए इथन बेम्बर और युआन वुड्स ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने कप्तान हैरी ब्रूक (नाबाद 102) की शतकीय पारी के दम पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया और जीत हासिल की। इसमें वुड्स की 48 रनों की पारी ने भी अहम भूमिका निभाई। 

इसके अलावा, बर्ट सुटक्लिफे ओवल मैदान पर खेले गए मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने शुरुआती बल्लेबाजों की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर उसने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

इस पारी में कनाडा के लिए आकाश गिल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, रिशिव जोशी, अरान पाथमनाथन और फेसल जमखांडी ने दो-दो विकेट लिए हैं। 

कनाडा ने कप्तान अरसाल खान (72), गिल (52) और केविन सिंह (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर छह विकेट गंवाकर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Open in app