U19 World Cup: रकीबुल हसन ने झटके 4 विकेट, बांग्लादेश ने दर्ज की 7 विकेट से बड़ी जीत

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (0) के रूप में पहला झटका लगा। उस वक्त तक टीम खाता भी ना खोल सकी थी, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 21, 2020 6:29 PM

Open in App

ICC Under 19 World Cup 2020 के 10वें मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रकीबुल हसन रहे, जिन्होंने 4 शिकार किए।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड सिर्फ 89 रन ही बना सका। टीम को शुरुआत से ही लगातार झटके लगते गए। सैय्यद शाह ने 28, जबकि और जामई कैर्न्स ने 17 रन की पारी खेली, जबकि 8 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को ना छू सके। विपक्षी टीम की ओर से इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब ने 2-2 शिकार किए। इनके अलावा रकीबुल ने 4 विकेट झटके।

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (0) के रूप में पहला झटका लगा। उस वक्त तक टीम खाता भी ना खोल सकी थी।

इसके बाद परवेज हुसैन ने 25, जबकि माहामदुल हसन जॉय ने 35 रन की पारी खेली, जिसके दम टीम ने 16.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। स्कॉटलैंड की ओर से सभी 3 विकेट सीन फिचर ने झटके।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या