ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: इन टॉप-5 युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी जो 3 फरवरी तक चलेगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 12, 2018 18:39 IST2018-01-12T18:36:09+5:302018-01-12T18:39:37+5:30

ICC Under-19 world cup 2018: top 5 players to watch out for | ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: इन टॉप-5 युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है और इसका फाइनल 3 फरवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक सर्वाधिक 3-3 बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप की विजेता वेस्टइंडीज की टीम है। आइए एक नजरे डालें इस वर्ल्ड कप में भाग ले रहे उन टॉप-5 युवा खिलाड़ियों पर जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें।

1.पृथ्वी शॉ: भारतीय टीम के कप्तान 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले ही रणजी सीजन में 961 रन बनाए हैं। पिछले साल शॉ दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने थे। शॉ को इस बार दोहरी भूमिका निभानी है और अंडर-19 वर्ल्ड कप में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि कप्तान के तौर पर भी अपनी टीम के लिए प्रेरणास्रोत बनना है।

2.जेसन संघाः 18 साल के दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेसन संघा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए शतक जड़कर सुर्खियों में आए थे। संघा इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में शतक जड़ने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और इंग्लैंड के बाद शतक जड़ने वाले सचिन के बाद दूसरे सबसे युला बल्लेबाज बन गए थे।

3.बहीर शाह: अफगानिस्तान के 17 वर्षीय शाह ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक औसत के मामले में महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। 1000  से ज्यादा प्रथम श्रेणी रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शाह की औसत 121.77 है और उन्होंने ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है। 

4.शाहीन अफरीदीः पाकिस्तान क्रिकेट के अगले अफरीदी कहे जा रहे शाहीन एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। 17 वर्षीय शाहीन ने पिछले साल एक प्रथम श्रेणी मैच में 39 रन देकर 8 विकेट लेते हुए तहलका मचा दिया था। पाकिस्तान को इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें रहेंगी।

5.क्रिस्टीन कालीचरण: इस 18 वर्षीय विंडीज बल्लेबाज को अगला ब्रायन लारा कहा जा रहा है। 2014 में वह अंडर-14 टूर्नामेंट के दौरान 404 रन पारी खेल चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में वह विंडीज टीम के उपकप्तान हैं। क्रिस्टीन के प्रदर्शन पर न सिर्फ विंडीज बल्कि पूरी दुनिया की नजरें होंगी।

इस वर्ल्ड कप का विजेता कौन है इसका फैसला तो 3 फरवरी को हो जाएगा। लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के लिए पूरी दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य की राह तय करने का मौका होगा।

Open in app