ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान का कमाल, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 13, 2018 16:13 IST2018-01-13T12:32:37+5:302018-01-13T16:13:30+5:30

ICC Under 19 World Cup 2018: Afghanistan beat Pakistan by 5 wickets | ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान का कमाल, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

अफगानिस्तान vs पाकिस्तान आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने जोरदार शुरुआत करते हुए शनिवार को पाकिस्तान को 5 विकेट हरा दिया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 47.4 ओवरों में 188 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने जीत का लक्ष्य 47.3 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए डारविश रसूली ने 76 रन की नाबाद पारी खेली। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का पाकिस्तानी टीम का फैसला गलत साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 188 पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए रोहाली नजीर ने 105 गेंदों पर सबसे अधिक  81 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 9 चौके जड़े।

रोहाली के अलावा अली जरयाब ने 30 रन की पारी खेली। लेकिन इनके अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। अफगानिस्तान के लिए कैस अहमद और अजमतुल्लाह ने 3-3 विकेट झटके जबकि नवीन उल हक ने 2 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम को 188 के स्कोर पर ढेर कर दिया। 


189 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के लिए डारविश रसूली ने 76 रन की शानदार पारी खेली और वह 78 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे। रसूली को इकराम अली खली (46) और रहमतुल्लाह (31) का शानदार साथ मिला और अफगानिस्तान ने जीत का लक्ष्य 15 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।    

न्यूजीलैंड ने दी वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात

न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टइंडीज को हराते हुए अपने अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान की जीत के साथ शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने किगन सिमंस की 92 और किमानी मेलियस की 78 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 233 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 234 रन का लक्ष्य 39.3 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन ने 115 रन की नाबाद पारी खेली जबकि जैकब भूला ने 83 रन बनाए। 


बांग्लादेश ने नामीबिया को 87 रन से हराया

बांग्लादेश ने नामीबिया को 87 रन से हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बारिश की वजह से इस मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया था। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 84 और मोहम्महद नैम ने 60 रन बनाए।


इसके जवाब में नामीबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 103 रन बना सकी। नामीबिया के लिए एबेन वान विक ने सबसे अधिक 55 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने और काजी ओनिक ने 2-2 विकेट लिए।  

जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंदा

जिम्बाब्वे ने अपने पहले मैच में माधववीरा के ऑलराउंड खेल की बदौलत पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से रौंद दिया। बारिश की वजह से टी20 बन गए इस मैच में जिम्बाब्बे ने पापुआ न्यू गिनी को 95 रन पर समेट दिया। पीएनजी के लिए इगो माहिरू ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली माधवीरा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके।


जिम्बाब्बे ने जीत का लक्ष्य 14 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 98 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली माधववीरा ने 53 और जॉर्ज डॉलर ने 41 रन की नाबाद पारियां खेलीं।

Open in app