U-19 वर्ल्ड कप: शोएब अख्तर हुए टीम इंडिया के फैन, पाकिस्तान पर भड़के, कहा, 'उन्हें यशस्वी जायसवाल से सीखने की जरूरत'

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की आलोचना की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 05, 2020 2:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदायशस्वी जायसवाल ने खेली सेमीफाइनल में भारत के लिए नाबाद शतकीय पारी

भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को महज 172 रन पर समेटने के बाद यशस्वी जायसवाल (105) के नाबाद शतक और दिव्यांश सक्सेना के अर्धशतक की मदद से 10 विकेट से जोरदार जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

भारत की इस जीत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को यशस्वी जायसवाल से सीखना चाहिए तो जीवन में कई कठिनाइयों को मात देते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

पाकिस्तानी टीम को यशस्वी जायसवाल से सीखने की जरूरत: अख्तर

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को (यशस्वी) जायसवाल की यात्रा से सीखने की जरूरत है। वह श्रेष्ठता के पीछे भाग रहे हैं और अब पैसा उनके पीछे भाग रहा है।'  अख्तर ने जायसवाल की संघर्ष भरी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, भारतीय लड़का जायसवाल, जो अपना गांव छोड़कर मुंबई आया और दूध की डेयरी में सोया करता था। उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में दो शतक जड़े हैं। जायसवाल सुबह पानी-पूरी बेचा करते थे। उन्होंने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों को भी पानी पूरी बेची है।

अख्तर ने कहा, 'सीनियर टीम के लिए लिए भी जरूर खेलेंगे जायसवाल'

अख्तर ने कहा, 'ये खिलाड़ी काफी मंझे हुए हैं और वे अपनी जगह बनाने के लिए लड़ेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को खरीदा है और याद रखिए कि जायसवाल बहुत आगे जाएंगे। उनमें ताकत है, जुनून और खेल के प्रति रुचि है। वह सीनियर टीम के लिए खेलेंगे, ये गारंटी है। सक्सेना भी शानदार खेले।'

अख्तर ने की पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग की आलोचना

अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान अंडर-19 टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाइयां। ये अच्छा प्रयास था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं था। ये पाकिस्तान द्वारा बेहद खराब फील्डिंग प्रदर्शन था। अंडर-19 होने के बावजूद क्या आप फील्डिंग में डाइव नहीं लगा सकते? वे फाइनल खेलने के हकदार नहीं थे और वहीं दूसरी ओर भारत को सेमीफाइनल जीतने पर बधाई।'

अख्तर ने कहा, 'वे जीते और शानदार अंदाज में जीते। भारतीय टीम तारीफ की हकदार है और उन्हें बताया जाना चाहिए कि आपकी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में जरूरत ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मैं ये देखकर खुश हूं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।'

टॅग्स :शोएब अख्तरभारत vs पाकिस्तानआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपयशस्वी जायसवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या