पाकिस्तान U-19 WC टीम से 16 वर्षीय स्टार गेंदबाज को हटाने की वजह आई सामने, PCB खुद कर रहा है जांच!

Naseem Shah: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके चर्चा में आए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर नया खुलासा हुआ है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 07, 2020 4:46 PM

Open in App
ठळक मुद्दे16 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह को अंडर-19 वर्ल्ड कप से हटाया गयाऑस्ट्रेलिया दौरे पर नसीम शाह की उम्र को लेकर हुआ उठा था विवाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप से हटाने का फैसला किया था। हालांकि पीसीबी ने इस फैसले को लेकर कहा था कि क्योंकि नसीम पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए ऐसा किया गया है। 

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि पीसीबी ने ऐसा उम्र संबंधी विवाद से बचने के लिए किया है। नसीम शाह को 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम से हटा दिया गया है और उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उठे थे नसीम शाह की उम्र को लेकर सवाल

नसीम शाह को पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बावजूद नवंबर-दिसंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए भी चुन लिया गया था, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान शाह की उम्र को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन पीसीबी ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया था

”पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक का 1 दिसंबर 2018 एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसके मुताबिक, 'ऊंचे दर्जे वाले 17 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह, जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के लिए क्वैटा ग्लेडिएटर्स ने साइन किया था, को पीठ में चोट लग गई है। उन्होंने ट्रेनिंग में वापसी कर ली है और उनके पीएसएल4 के लिए फिट होने की उम्मीद है।'

पीसीबी खुद कर रहा नसीम शाह के उम्र मामले की जांच

सोमवार को आई पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम शाह की उम्र का बचाव करने के बावजूद पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इस मामले में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी थी। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'पीसीबी के डॉक्टर अपनी रिपोर्ट में शाह की सटीक जन्म की तारीफ नहीं बता पाए क्योंकि उनका कहना है कि इसे तय करने के लिए कोई निश्चित वैज्ञानिक तरीका नहीं है और साथ ही कोई भी इंटरनेशनल खेल संस्था किसी खिलाड़ी की उम्र को निर्धारित करने के लिए बोन टेस्ट को असली मानदंड नहीं मानता।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जूनियर टीम मैनेजमेंट से जुड़ एक अधिकारी का कहना है कि नसीम शाह की मौजूदगी से पाकिस्तान टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीतने में फायदा होता।

हालांकि, पीसीबी के प्रवक्ता का कहना है कि शाह के उम्र संबंधी जांच एक नियमित प्रक्रिया है। 

वहीं पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कोच एजाज अहमद का कहना है कि नसीम शाह को अंडर-19 वर्ल्ड कप से हटाने से उनका मनोबल नहीं गिरेगा क्योंकि वह अब सीनियर टीम के सदस्य हैं और उन्हें डिमोट नहीं किया जाना चाहिए। शाह ने अब तक पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं।

2004 और 2006 की विजेता और तीन बार उपविजेता रही पाकिस्तानी टीम को 16 टीमों वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप-सी में रखा गया और वह अपना पहला मैच 19 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

टॅग्स :नसीम शाहपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या