ICC U19 World Cup: अफगानिस्तान ने पाक के बाद श्रीलंका को हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 32 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: January 17, 2018 15:03 IST2018-01-17T12:16:56+5:302018-01-17T15:03:58+5:30

ICC U19 World Cup: Afghanistan beat Sri Lanka, New Zealand beat Kenya | ICC U19 World Cup: अफगानिस्तान ने पाक के बाद श्रीलंका को हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

ICC U19 World Cup: अफगानिस्तान ने पाक के बाद श्रीलंका को हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग राउंड मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम से 32 रनों से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। बारिश प्रभावित मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 38 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन श्रीलंकाई टीम 37.3 ओवर में 202 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान को 86 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।


न्यूजीलैंड ने केन्या को 243 रनों से हराया

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग राउंड के अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने केन्या के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 436 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। लेकिन, इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। 437 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम 50 ओवर में 193 रन ही बना पाई और उसे 243 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केन्या की ओर से सबसे ज्यादा रन अमन गांधी (63) बनाए।


न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जैकब भुला ने 180 रनों की पारी खेलकर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जैकब भुला ने 144 में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 180 रनों की पारी खेली। भुला को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डोनोवन पेगोन के नाम था। पेगोन ने 2002 के वर्ल्ड कप में 176 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत

इसके अलावा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भी जीत हासिल की है। उसने जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम को सात विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और उसकी पारी 134 रनों पर ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जिम्बाब्वे की पारी को इतने कम रनों में समेटने में जेवियर बारलेट ने सबसे अधिक तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, विल सदरलैंड और लॉयड पोपे को दो-दो सफलता हासिल हुई। जिम्बाब्वे की ओर से मिले 135 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। उसने मैक्स ब्रायंट (44) और जैक एडवर्ड (40) की अच्छी बल्लेबाजी के दम पर इस लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

विवाद के बीज साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को हराया

वहीं आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के 15वें लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को 76 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड  की वजह से एक बल्लेबाज को आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर जिवेशन पिल्लै (Jiveshen Pillay) को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' (obstructing the field) के तहत आउट करार दिया गया, जिसके बाद इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, 17वें ओवर में दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज जिवेशन पिल्लई ने गेंद उठाकर विकेटकीपर को दी अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 282 रन बनाए। इसमें विकेटकीपर वांडिल ने 99 रनों की नाबाद पारी खेली। 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 45.3 ओवर में 206 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Open in app