आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप-बी में अपने दूसरे मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 10 विकेटों से हरा दिया। टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ ने चौका जड़ भारत के लिए विनिंग रन बनाए। पृथ्वी 39 गेंद पर 57 रन और मनजोत कालरा 9 गेंद पर 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
पपुआ न्यू गिनी से मिले 65 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। लीग राउंड में अपने पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया था। भारत को अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ 19 जनवरी को खेलना है।
भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पीएनजी को सिर्फ 64 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारत के अनुकूल रॉय ने महज 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके। अनुकूल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा भारत की ओर से तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दो, अर्शदीप सिंह और कमलेश नागरकोटी ने एक-एक विकेट लिया।
![]()
15 के स्कोर को पार नहीं कर पाया कोई बल्लेबाज
एक समय 5 विकेट के नुकसान पर पपुआ न्यू गिनी का स्कोर 61 रन था, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 64 रनों पर सिमट गई। पीएनजी की ओर से ओविया सैम ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए, जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
भारत को पहली सफलता इगो महुरू के रूप में मिली, जो शिवम मावी की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम ने हीगी तोआ (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सिमोन अटाई भी 13 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए।
![]()
पीएनजी के कप्तान भी नहीं संभाल पाए पारी
3 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए पीएनजी के कप्तान वागी कराहो को अर्शदीप सिंह ने सिर्फ छह के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद अनुकूल रॉय ने सिनाका अरुआ को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। रॉय ने फिर सैम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 18वें ओवर में सैम और 19वें ओवर में लेके मोरिया आउट हुए। मोरिया का विकेट नागरकोटी के खाते में गया।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत : पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), मनजोत कालरा, शुभमान गिल, अभिषेक शर्मा, हिमांशु राणा, आर्यन जुयाल, अनुकूल राय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह और अर्शदीप सिंह।
पापुआ न्यू गिनीया : वागी कराहो (कप्तान), सिमोन अटाई, इगो महुरू, हीगी तोआ, ओविया सैम, सिनाका अरुआ, केवाउ ताउ, लेके मोरिया, जेम्स ताउ, बोगे अरूआ और सेमा कामिया।