भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम, करेगी ये काम

By भाषा | Published: April 3, 2019 09:45 PM2019-04-03T21:45:38+5:302019-04-03T21:45:38+5:30

ICC to join hands with Interpol to fight corruption | भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम, करेगी ये काम

भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी ने उठाया यह बड़ा कदम, करेगी ये काम

googleNewsNext

दुबई, तीन अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वह इंटरपोल के साथ मिलकर काम करने की इच्छुक है। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने फ्रांस के लियोन स्थित इंटरपोल मुख्यालय की यात्रा के दौरान इस मसले पर बात की।

मार्शल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी और इंटरपोल मिलकर काम करना चाहते हैं और पिछले सप्ताह लियोन में बैठक काफी सार्थक रही। आईसीसी के कई देशों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अच्छे संबंध है लेकिन इंटरपोल के साथ मिलकर काम करने का मतलब है कि हम उसके 194 सदस्यों के संपर्क में होंगे।’’

उन्होंने कहा कि इसका मकसद खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बारे में जागरूक बनाना है और इंटरपोल का व्यापक नेटवर्क इसमें मददगार साबित होगा। इंटरपोल की आपराधिक नेटवर्क ईकाई के सहायक निदेशक जोस डि ग्रासिया ने कहा कि आईसीसी की मदद करना उनके लिये हर्ष का विषय है।

Open in app
टॅग्स :ICCआईसीसी