टी20 वर्ल्ड कप टलने या इसी साल होने पर फैसला आज, आईपीएल 2020 को लेकर भी तस्वीर हो सकती है साफ

ICC T20 World Cup: आईसीसी इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड के आयोजन को लेकर गुरुवार को होने वाली बैठक में कर सकता है फैसला, आईपीएल को लेकर भी तस्वीर होगी साफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 28, 2020 12:49 PM2020-05-28T12:49:06+5:302020-05-28T12:49:06+5:30

ICC to discuss future of T20 World Cup today, Fate of IPL 2020 could also be decided | टी20 वर्ल्ड कप टलने या इसी साल होने पर फैसला आज, आईपीएल 2020 को लेकर भी तस्वीर हो सकती है साफ

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक में होगा फैसला (ICC)

googleNewsNext
Highlightsटी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में किया जाना हैटी20 वर्ल्ड कप टलने की सूरत में अक्टूबर विंडो में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) गुरुवार को होने वाली अपनी बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर 'वेट ऐंड वॉच' की नीति अपना सकता है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 16 टीमों के इस टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईसीसी इस साल के टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टाल सकता है, जबकि 2021 में भारत में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप अपने तय समय पर खेला जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल आयोजन का रास्ता होगा साफ!

इस साल टी20 वर्ल्ड कप टलने की सूरत में बीसीसीआई के लिए अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल को आयोजित करने का रास्ता साफ हो जाएगा, जिसे कोरोना संकट की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी के फैसले से भी काफी हद तक इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

आईसीसी अभी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना सकता है 'वेट ऐंड वॉच की नीति

इन अटकलों को खारिज करते हुए आईसीसी प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'आईसीसी ने टी 20 विश्व कप को स्थगित करने का निर्णय नहीं लिया है और इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजन के लिए योजना के अनुसार ही तैयारियां चल रही हैं। यह विषय 28 मई को आईसीसी बोर्ड की बैठक के एजेंडे में है और तभी इस पर निर्णय लिया जाएगा।'

भले ही आईसीसी के 18 सदस्यीय बोर्ड के कई सदस्य टी20 वर्ल्ड कप टालने के पक्ष में हो लेकिन माना जा रहा है कि आईसीसी फिलहाल ऐसा ना करके आखिरी वक्त तक इसे आयोजित करने की हरसंभव कोशिश करेगा।

साथ ही आईसीसी के चेयरमैन शशंक मनोहर का कार्यकाल भी अगले कुछ महीनों में खत्म हो रहा है, ऐसे में वह नहीं चाहेंगे कि वह नए चेयरमैन पर अपना फैसला थोपें। 

हालांकि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना संकट को देखते हुए इस साल टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करने में असमर्थता जाहिर करता है, तो आईसीसी के पास इसे 2022 तक टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा क्योंकि 2021 में भारत में भी टी20 वर्ल्ड कप होना है।

Open in app