ICC Test Rankings: विराट कोहली की बादशाहत कायम, जेसन होल्डर बने दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर

ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने बल्लेबाजों के बीच बादशाहत बरकरार रखी है, विंडीज कप्तान जेसन होल्डर बने दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 27, 2019 6:43 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में 202 रन की पारी खेलकर इतिहास रचने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। 

होल्डर की कप्तानी में विंडीज ने शनिवार को बारबाडोस टेस्ट में इंग्लैंड को 381 रन से हराते हुए अपने घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

कोहली ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में 229 गेंदों में 202 रन की पारी खेली और पहली पारी में कीटोन जेनिंग्स और जो रूट के दो महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए विंडीज की जीत में अहम योगदान दिया।

वहीं ऑलराउंडरों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में पहली पारी में 17 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले केमार रोच ने भी रैकिंग में उछाल लगाई है। अब वह 668 अंकों के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भारत ने 116 अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है। 

ICC Test Rankings: टॉप-10 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-9222.केन विलियम्सन-8973.चेतेश्वर पुजारा-8814.स्टीव स्मिथ-8665.जो रूट-7756.डेविड वॉर्नर-7647.हेनरी निकोल्स-7638.ऐडेन मार्कराम-7419.हाशिम अमला-71110.दिमुथ करुणारत्ने-694

ICC Test Rankings: टॉप-10 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा-8822.जेम्स एंडरसन-8753.पैट कमिंस-8664.वर्नोन फिलैंडर-8095.रवींद्र जडेजा-7946.ट्रेंट बोल्ट-7717.मोहम्मद अब्बास-7708.टिम साउदी-7679.रविचंद्रन अश्विन-76310.जेसन होल्डर-759

ICC Test Rankings: टॉप-10 ऑलराउंडर

1.जेसन होल्डर-4402.शाकिब अल हसन-4153.रवींद्र जडेजा-3874.बेन स्टोक्स-3445.वर्नोन फिलैंडर-3416.रविचंद्रन अश्विन-3217.पैट कमिंस-3118.मोईन अली-2749.मिशेल स्टार्क-24110.क्रिस वोक्स-233

ICC Test Rankings: टॉप-10 टीमें

1.भारत-1162.दक्षिण अफ्रीका-1103.इंग्लैंड-1084.न्यूजीलैंड-1075.ऑस्ट्रेलिया-1016.श्रीलंका-917.पाकिस्तान-888.वेस्टइंडीज-709.बांग्लादेश-6910.जिम्बाब्वे-13

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगविराट कोहलीजेसन होल्डरआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या