ICC Test Rankings: विराट कोहली ने और मजबूत की बादशाहत, केन विलियम्सन ने सर्वोच्च रेटिंग अंक से किया कमाल

ICC Test rankings: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है, किवी कप्तान विलियम्सन ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2018 1:05 PM

Open in App

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले कोहली ने गुरुवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में कोहली को 14 अंकों का फायदा हुआ है और 934 अंकों के साथ उन्होंने टॉप स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है और अब वह दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (915) पर 17 अंकों की बढ़त बना ली है। 

हाल ही में 900 रेटिंग अंक पाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने केन विलियम्सन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (915) हासिल करते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं एक और किवी बल्लेबाज टॉम लैथम को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की दमदार पारी खेलने से रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है और वह 15 अंकों की छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

वहीं ऐडिलेड टेस्ट में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा पहली बार टॉप-5 बल्लेबाजों में पहुंच गए हैं, वह चौथे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ के बाद पांचवें नंबर पर हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे तीन स्थान ऊपर 15वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं ऋषभ पंत 11 स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 48वें स्थान पर आ गए हैं।

हनुमा विहारी को पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्होंने ऑलराउंडर, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों ही रैकिंग में छलांग लगाई है। वह ऑलराउंडर्स की लिस्ट में 65वें नंबर पर आ गए हैं, जूकि गेंदबाजी में वह 15 स्थान ऊपर 84वें और बल्लेबाजी में 12 स्थान ऊपर 110वें नंबर पर हैं। 

पर्थ टेस्ट में भारत के खिलाफ 8 विकेट लेने वाले नाथन लायन भी सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जोश हेजलवुड नौवें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजी में दूसरे टेस्ट में 72 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा एक स्थान ऊपर 12वें स्थान और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 55वें स्थान से 46वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं ट्रेविस हेड 17 स्थानों की छलांग लगाते हुए 63वें और एरॉन फिंच भी 17 स्थान ऊपर 72वें नंबर पर आ गए हैं। 

गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह के अलावा पर्थ टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी दो स्थान ऊपर 21वें नंबर पर और इशांत पांच विकेट के साथ इंग्लैंड के मोईन अली से ऊपर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज

1.विराट कोहली-9342.केन विलियम्सन-9153.स्टीव स्मिथ-8924.चेतेश्वर पुजारा-8165.जो रूट-8076.डेविड वॉर्नर-7877.दिमुथ करुणारत्ने-7528.डीन एल्गर-7249.हेनरी निकोल्स-70810.अजहर अली-708

ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा-8822.जेम्स एंडरसन-8743.वर्नोन फिलैंडर-8264.मोहम्मद अब्बास-8215.रवींद्र जडेजा-7966.रविचंद्रन अश्विन-7787.नाथन लायन-7668.पैट कमिंस-7619.जोश हेजलवुड-75810.यासिर शाह-757

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगविराट कोहलीकेन विलियम्सनचेतेश्वर पुजारानाथन लायन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या